
Coronavirus Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
Details of Covid-19 in India: भारत में कोरोनावायरस से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटों में 909 नए मामले आए हैं और 34 लोगों की गई जान जा चुकी है. बात करें कुल मरीजों की संख्या की ये आंकड़ा अब 8,356 तक पहुंच चुक है. इस बीमारी से अब तक 716 लोग ठीक हुए हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया और यह 14 अप्रैल तक रहेगा.
Coronavirus (COVID-19) in India Live News Updates in Hindi:
Coronavirus India: झारखंड का हिंदपीरी इलाका सील
झारखंड पुलिस ने रांची के हिंदपीरी इलाके को सील कर दिया है. कोरोना के 8 मामले सामने आने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. राज्य में कोरोना का पहला मामला इसी क्षेत्र से सामने आया था. झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 17 हो गई है.
Jharkhand: Police barricading done at Hindpiri, Ranchi & Police personnel deployed here after it was sealed & declared a containment zone as 8 #Coronavirus positive cases found here so far (including the 1st positive case of state). Total 17 positive cases in the state till date. pic.twitter.com/xmewDYehsq
– ANI (@ANI) April 12, 2020
Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक 8356 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. 273 मरीजों की मौत हो चुकी है. 716 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 909 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus India: ‘तो 15 अप्रैल तक 8.2 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो जाते’
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘हमने कोरोनावायरस के मामलों की वृद्धि दर का विश्लेषण किया है. सांख्यिकी विश्लेषण के मुताबिक, यदि लॉकडाउन या संक्रमण को फैलने से रोकने वाले अन्य उपाय नहीं किए जाते तो भारत में संक्रमण के मामलों में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाती. 11 अप्रैल तक कुल मामले बढ़कर 2.08 लाख और 15 अप्रैल तक 8.2 लाख हो जाते.’
Coronavirus India: बिहार में कोरोना के तीन नए मामले
बिहार में बीते शनिवार कोरोना के तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64 हो गई है. राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक दिन का दूसरा अपडेट. तीन नए मामले सामने आने के बाद बिहार में संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है. नवादा की रहने वाली 16 साल की लड़की और बेगूसराय निवासी 40 और 63 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए थे. संक्रमितों का पता लगा लिया गया है.’
Coronavirus India: जम्मू-कश्मीर में मेडिकल टीम को बनाया बंधक
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिला स्थित शेखपुरा वथूरा गांव में एक शख्स की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम उसके घर गई थी. उसके परिवार के सदस्यों ने टीम को घर में बंधक बना लिया. पुलिस जब मेडिकल टीम की मदद के लिए वहां पहुंची तो इलाके के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. मेडिकल टीम को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
Police say, “A person was to be taken for screening but his family refused&kept the medical team hostage inside their house. Police party rushed to the village to rescue them but they were attacked with stones. But medical team was rescued safely by the police.” #JammuAndKashmirhttps://t.co/lP1WajFEmc
– ANI (@ANI) April 12, 2020
दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 33 हुई
दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 33 हुई. तीन नए इलाके जिन्हें कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में शामिल किया गया है वो हैं राजौरी के मानसरोवर गार्डन ए-30, जहांगीरपुरी की गली नंबर एक से 10 और देवली एक्सटेंशन.
महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना में भी 30 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन
महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना ने भी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने इसकी घोषणा की. केसीआर पहले भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने की वकालत करते रहे हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार, करीब 70 फीसदी मामले मरकज के
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1000 के पार हो गया है. शनिवार शाम को जारी आंक़ड़ों के अनुसार यहां अब तक 1069 लोग संक्रमित हुए हैं. कुल संक्रमितों में से 712 यानी करीब 70 फीसदी लोग तबलीगी जमात के हैं जिन्हें पिछले दिनों निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकाला गया था. पिछले 24 घंटे में यहां 166 नए मामले सामने आए जिनमें से 128 मरकज के हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 5 लोगों की मौत हुई जिससे दिल्ली में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19 हो गई.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 187 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार की आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1761 हो गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 187 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 138 मामले अकेले मुंबई में सामने आए हैं.
सभी मंत्रियों से कहा गया कि सोमवार से अपने दफ्तर जाना शुरू करें : सूत्र
‘जान भी जहान भी’ रणनीति के तहत सरकारी काम पटरी पर लाने की क़वायद के तहत सभी मंत्रियों से कहा गया कि सोमवार से अपने दफ्तर जाना शुरू करें, सभी मंत्री दफ्तर से काम करेंगे. सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार पीएमओ की ओर से निर्देश दिया गया है. दफ्तर में काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखने को कहा गया है.
भारत में कोरोनावायरस से अब तक 242 की मौत
दुनिया भर में एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7529 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं.
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे घटता जा रहा है : गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे घटता जा रहा है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान धार्मिक जमावड़े की अनुमति दी. राज्य में लॉकडाउन के दौरान गैरजरूरी सामग्री से जुड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी.’
आज देश को संबोधित नहीं करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित नहीं करेंगे. ऐसा माना जा रहा था कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक में भी पीएम मोदी ने लॉकडाउन को दो हफ्ते आगे बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं.
पीएम मोदी के साथ मुख्यमंंत्रियों की बैठक खत्म हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. लेकिन आज उनका देश को संबोधित करने का कोई कार्यक्रम नहीं है.
Hon’ble PM today had a VC with the Chief Ministers of all states where CG HCM Mr Baghel put forward some suggestions,details and requests. Which are as below –
1. Chhattisgarh was amongst the first states in the nation to implement the lockdown on 21st March @bhupeshbaghelpic.twitter.com/fF2GU7KT0V
– CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 11, 2020
PM ने कहा, लॉकडाउन जारी रखना बहुत जरूरी है : नारायणसामी
अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के दौरान लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की; मोदी सहमत हुए, कहा लॉकडाउन जारी रखना बहुत जरूरी है : नारायणसामी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया
पीएम के लॉकडाउन के फैसले की तारीफ भी की. रबी की फसल को लेकर किसानों की मदद पर सभी राज्यों से बातकर साझा नीति बनाने का सुझाव दिया.
प्रधानमंत्री से सभी मुख्यमंत्री गरीबों को नकद पैसे देने की मांग करें: चिदंबरम
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने जा रही बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मोदी से यह मांग करें कि गरीब परिवारों तक नकद राशि पहुंचाई जाए.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु ऐप की सराहना की
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लॉकडाउन बढ़ाने के लिए कहा है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा
बंगाल को राज्य को आर्थिक नुक़सान हुआ है. कोविड 19 से लड़ने के लिए केंद्र से पैकेज चाहिए. लॉकडाउन बढ़ाया जाए लेकिन मानवीय और व्यवहारिक नज़रिए से फैसला हो. हॉटस्पॉट और क्लस्टर की सीलिंग की जाएगी.
अभी तक पांच मुख्यमंत्री बोल चुके हैं. इनमें से तीन ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा
पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा
Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting via video-conferencing with the Chief Ministers over #COVID19. pic.twitter.com/yd6mdCzukr
– ANI (@ANI) April 11, 2020
लॉक डाउन कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए. यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा. अगर किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए. ना रेल, ना सड़क ना एयर में
पीएम ने कहा कि मैं चौबीसों घंटों सातों दिन उपलब्ध हूं
पीएम ने कहा कि मैं चौबीसों घंटों सातों दिन उपलब्ध हूँ. मुख्यमंत्री कभी भी बात कर सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं. कंधे से कंधा मिला कर खड़े होना है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रजेंटेशन दिया है अब सीएम एक एक कर बोल रहे हैं. अब महाराष्ट्र के सीएम बोल रहे हैं
मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंस शुरू हुई
लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी ने मास्क पहन रखा है.
सूरत : लॉकडाउन की वजह से फंसे मजदूरों का सड़क पर हिंसक प्रदर्शन, कई गाड़ियों को किया आगे के हवाले, 80 प्रवासी मजदूर हिरासत में
पुलिस ने करीब 80 लोगों को हिरासत में ले लिया. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि हिरासत में लिये गए अधिकांश मजदूर ओडिशा से हैं. बंद की वजह से सूरत में सैकड़ों प्रवासी कामगार फंस गए हैं. इन लोगों ने शुक्रवार रात शहर के लक्साना इलाके में ठेलों और टायरों में आग लगा कर हंगामा किया.
राजस्थान सरकार का फैसला- कोरोना वॉरियर्स की हुई मौत तो देंगे 50 लाख, राज्य में थूकने पर होगी जेल!
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में एक पुलिसकर्मी स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद में तैनात था. वह टीम कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे कर रही थी. जांच में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसका इलाज चल रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद राजस्थान सरकार ने कोरोना वॉरियर्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
भारत में कोरोनावायरस की वजह से होने वाले रोग COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 239 तक पहुंच गया है और देश में अब तक कुल 7,447 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 1,035 नए मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की जान गई है.
लॉकडाउन का उल्लंघन कर नमाज पढ़ने के लिये जमा होने के मामले में सात लोग गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के चलते लागू धारा 144 का उल्लंघन कर जुमे की नमाज अदा करने के लिये कथित रूप से जमा होने पर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके में कालोंडा गांव में 20 से 25 लोग जुमे की नमाज के लिये मस्जिद में जमा हुए, जिसके बाद किसी ने पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी.
कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में शुक्रवार को इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1000 के पार चली गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के अब तक कुल 19,638 मामले सामने आए हैं और यहां 1,057 लोगों की मौत हो चुकी है.
ओडिशा: लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों और दिव्यांगों को वाहनों इस्तेमाल की छूट मिली
ओडिशा उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान दोपहिया वाहनों के इस्तेमाल में छूट देने के अपने आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांग बाजारों से सब्जियां, फल, किराने का सामान और दवाएं लाने के लिये वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कोरोना संक्रमित लोगों की घुसपैठ की आशंका के चलते भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी
भारत-नेपाल सीमा पर इन खुफिया सूचनाओं के बाद सतर्कता कड़ी कर दी गई है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 50 लोग लॉकडाउन के बीच देश में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने जारी लॉकडाउन की परवाह न करते हुए मनाया जन्मदिन
कर्नाटक में टुमकुर जिले के तुरुवेकेर में बीजेपी विधायक एम जयराम ने देश में जारी लॉकडाउन की परवाह न करते हुए अपना जन्मदिन मनाया जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी शामिल हुए. उन्होंने सबके साथ न सिर्फ केक काटा बल्कि सभी समर्थकों को बिरयानी भी खिलाई. मजे की बात यह है कि विधायक ने खुद हाथों में दस्ताने पहन रखे थे.
दारूल उलूम में चिकित्सकों की टीम ने छात्रों की जांच की
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम में शुक्रवार को चिकित्सकों की एक टीम ने वहां रूके छात्रों की ‘थर्मल स्क्रीनिंग’ कराई और साथ-साथ कोरोना वायरस महामारी से बचने के उपाय बताये.
छिपे हुए जमातियों की खबर देने पर यूपी के बुलंदशहर की पुलिस ने 10000 रुपये इनाम का किया ऐलान
छिपे हुए जमातियों की खबर देने पर उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने 10000 रुपये इनाम का ऐलान किया. इसके पहले आज़मगढ़ पुलिस ने छुपे हुए जमातियों की जानकारी देने पर 5000 रुपये इनाम का ऐलान किया था.
Coronavirus: मुख्यमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश में नियंत्रण में हैं हालात
मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के संबंध में सभी हालात अब नियंत्रण में हैं और आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और राज्य के 13 कोविड-19 अस्पतालों के चिकित्सकों और जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बात पर चर्चा की कि लॉकडाउन खत्म होने की स्थिति में किस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए.
कोरोनावायरस के कारण लगाई गई पाबंदी जल्द खत्म कर दी गई तो इसके घातक परिणाम हो सकते हैं : WHO
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अबतक 206 लोगों की मौत हो चुकी है और 6761 लोग इससे संक्रमित हैं. हर दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 896 मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं. वहीं 206 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और यह 14 अप्रैल तक रहेगा.
सोनिया गांधी ने कोविड-19 के लिये जांच केंद्रों की कम संख्या पर चिंता जतायी
कांग्रेस की प्रदेश इकाई प्रमुखों के साथ बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड-19 के लिये जांच केंद्रों की कम संख्या पर चिंता प्रकट की. सोनिया ने कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों के लिये सार्थक वित्तीय प्रोत्साहन पर जोर दिया.
दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 30 हुई
दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 30 हुई. 7 नए इलाके लिस्ट में जुड़े जिनमें नबी करीम, चांदनी महल, मोती नगर, अशोक नगर, ज़ाकिर नगर, GTB एन्क्लेव और पुरानी सीमापुरी शामिल हैं.
कोविड 19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाना जरूरी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि उनका मानना है कि कोविड 19 को फैलने से रोकने के लिये देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए. रावत ने कहा, ”कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. यद्यपि उत्तराखंड में हम कुछ हद तक इस को रोक पाने में सफल हुए हैं, हमारे कुछ राज्य इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इसलिए मैं नहीं सोचता कि अभी लॉकडाउन खत्म करने का समय है.”
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 903 हुए, इनमें से 584 मामले मरकज़ के
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 903 हुए, इनमें से 584 मामले मरकज़ के हैं. वहीं अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान यहां 183 मामले सामने आए जिनमें से 154 मरकज़ के हैं. पिछले 24 घंटों में 2 लोगों की मौत हुई. यहां इस वायरस के संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक कुल 26 लोग ठीक हुए हैं.
साउथ दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट 2 में एक बिल्डिंग में एक मेड कोरोना पॉजिटिव पाई गई
साउथ दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट 2 में एक बिल्डिंग में एक मेड कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिल्डिंग में दो परिवार रहते हैं, दोनों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. बिल्डिंग में दो गार्ड मैजूद थे, दोनों भाग गए हैं. एक गार्ड UP का रहने वाला है तथा दूसरा फरीदाबाद का रहने वाला है. शक है कि दोनों गार्ड में भी कोरोना के लक्षण हैं, उन्हें खोजा जा रहा है.
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में जांच के दौरान एक भिखारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में जांच के दौरान एक भिखारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी. उन्होंने कहा कि ‘लॉकडाउन में हम केंद्र सरकार के साथ हैं, अगर केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाती है तो हम उनका साथ देंगे.’
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में ज़ाकिर नगर की गली नम्बर 18 से 22 को सील किया गया
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में ज़ाकिर नगर की गली नम्बर 18 से 22 को सील किया गया, यहां कोरोनो के कुछ मरीज़ मिले हैं. वहीं सेंट्रल दिल्ली में चांदनी महल और नबी करीम के कुछ इलाके भी सील किए गए हैं. यहां भी कोरोना के कई केस पाए गए.
दिल्ली से सटे गुड़गाव में भी मास्क पहनना अनिवार्य किया गया
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच दिल्ली से सटे गुड़गाव में भी मास्क पहनना अनिवार्य किया गया.
मुंबई में 212 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
मुंबई में 212 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 993 हुई : बीएमसी
श्रीनगर में आज कोरोनावायरस से 8 पॉजिटिव मामले सामने आए
श्रीनगर में आज कोरोनावायरस से 8 पॉजिटिव मामले सामने आए, इन आठ में 7 एक ही ग्रुप के हैं जबकि आठवां उनका स्थानीय जानकार है : श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद चौधरी ने दी जानकारी
PM मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री ओली के साथ कोविड-19 पर चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के फैलने के कारण उत्पन्न चुनौतियों एवं इससे निपटने के उपायों के बारे में चर्चा की. मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नेपाल को हर संभव मदद देने की भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. भारत भी इससे बुरी तरह प्रभावित है. इस बीच अच्छी खबर यह है कि मलेरिया रोधी दवा ‘हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन’ (Hydroxychloroquine) का इस्तेमाल इसकी वैक्सीन के तौर पर किए जाने के संकेत मिले हैं. इसे कोरोना के इलाज में अहम माना जा रहा है. अमेरिका समेत कई देशों ने भारत से ‘हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन’ की मांग की है. भारत ने यह दवा अमेरिका के साथ-साथ इस्राइल भी भिजवाई है. जिसके बाद इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर इस मदद के लिए शुक्रिया कहा है.
महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस (Coronavirus) को खत्म करने की दिशा में मलेरिया रोधी दवा ‘हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन’ (Hydroxychloroquine) को अहम माना जा रहा है. भारत ‘हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन’ का दुनियाभर में सबसे बड़ा निर्माता है. भारत ने यह दवा अमेरिका के साथ-साथ इस्राइल भी भिजवाई है. जिसके बाद वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर इस मदद के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. पीएम मोदी ने इस्राइली प्रधानमंत्री को ट्वीट कर जवाब दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर बात की. उन्होंने विश्वकर्मा से काशी का हाल-चाल पूछा. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें फैशनेबल मास्क की जगह गमछे का प्रयोग करने की सलाह दी. विश्वकर्मा ने मास्क के संबंध में बताया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मास्क डॉक्टरों तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक है.
बिहार में कोरोना के पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 60 तक पहुंच गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें 25 मरीज़ सीवान ज़िले के एक ही गांव के हैं और इनमें से 23 एक ही परिवार के सदस्य हैं. गुरुवार को एक ही दिन में 17 पॉज़िटिव रिपोर्ट आते ही बिहार के तीन ज़िलों सीवान बेगूसराय और नवादा की सीमाएं सील कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विदेश से लौटे लोग लोगों से अपील की है कि वो अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाएं नहीं और जांच के लिए सामने आएं.
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बारे में अंतिम फैसले के पहले पीएम कल शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने बताया है कि लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है लेकिन इस बार इसे लेकर कई बदलाव भी लागू किए जाएंगे. जरूरी सेवाओं को छोड़कर इंटरस्टेट मूवमेंट प्रतिबंधित रहेगा. स्कूल, कॉलेज और धार्मिक संस्थानों को भी बंद रखा जाएगा.”
तबलीगी जमात के सदस्यों को शरण देने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लॉकडाउन का उल्लंघन कर तबलीगी जमात के सदस्यों को शरण देने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) हरीश चंदर ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद महाराष्ट्र के रहने वाले दस लोग लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन से भागकर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में आ गए थे. उन्होंने बताया कि यहां पर एक मस्जिद के इमामों ने उन्हें मस्जिद में शरण दी.
चिकित्साकर्मियों के साथ खड़े रहने की जरुरत है, उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं उनका मनोबल तोड़ेंगी : स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच 146 सरकारी प्रयोगशालाओं में हो रही है, जबकि 67 निजी प्रयोगशालाओं को जांच करने की अनुमति दी जा चुकी है : स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत के पास हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की 3.28 करोड़ टैबलेट का स्टॉक है : स्वास्थ्य मंत्रालय
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा, ‘लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें’
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा, ‘लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें, कोई सामाजिक, धार्मिक जमावड़ा या जुलूस ना निकलने दें. कोई आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित न हो इसके लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें.’
त्रिपुरा में मास्क, पीपीई की कमी की शिकायत के बाद एस्मा लागू
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर त्रिपुरा के एक सरकारी अस्पताल में कुछ नर्सों द्वारा मास्क और अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों की कमी की शिकायत किये जाने के बाद त्रिपुरा सरकार ने आवश्यक सेवा प्रबंधन अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया है.