दीपिका पादुकोण जब भी ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं, तो लगता है कि इससे ज्यादा हसीन और कोई कैसे लग सकता है? हालांकि, ये बाला इस थॉट को गलत साबित करते हुए हर बार नए-नए गॉरजस अंदाज से फैन्स का दिल चुराने आ जाती है। इस बार भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ है। सेक्सी लुकिंग ड्रेसेस छोड़ दीपिका पादुकोण इस बार बैगी जींस पहनकर तैयार हुईं, लेकिन इसमें भी वह इतनी ज्यादा हसीन लगीं कि लोग उन्हें एक टक देखते रह गए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@deepikapadukone)
Source link