deepika padukone fashion statement is perfect for bride and bridesmaid
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/11
दिल छू लेंगी दीपिका पादुकोण की ये ड्रेसेस
बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा दीपिका पादुकोण अपनी उम्दा अदाकारी से ही नहीं बल्कि अपने फैशन स्टाइल से भी अच्छे-अच्छों को घाट-घाट का पानी पिलाती हैं। किसी इवेंट में जाना हो या फिर अटेंड करना हो कोई वेडिंग फंक्शन मैडम हर बार अपने स्टाइल से लाखों दिलों को घायल करती हैं। भले ही इन्होंने अब रणवीर सिंह से शादी कर ली हो लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं हुई है।
2/11
होने वाली दुल्हन के लिए है कुछ खास
ये बात तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि बॉलीवुड हमेशा अपने फैशन स्टाइल्स के लिए जाना जाता है। अब चाहें इसमें बंटी-बबली का कुर्ता-सलवार हो या फिर सलमान की फिल्म तेरे नाम का हेअरकट, ठीक इसी तरह जब-जब बात किसी वेडिंग फंक्शन की आती है तो हम दीपिका पादुकोण के फैशन स्टाइल को कैसे भूल सकते हैं। फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची के लहंगे से लेकर अबू जानी संदीप खोंसला तक दीपिका ने हर बार फैशन की एक नई डेफिनेशन सेट की हैं।
3/11
बैकलेस ब्लॉउस के साथ साड़ी
भारत के सबसे आमिर शख्स मुकेश अंबानी की शादी में यूं तो सभी सेलेब्स का लुक कमाल का था, लेकिन दीपिका पादुकोण की रेड साड़ी ने हमारा सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। बैकलेस ब्लॉउस के साथ दीपिका की रेड साड़ी देखते ही बन रही थी। पर्ल राउंड चोकर के साथ दीपिका का ये लुक कमाल का था।
4/11
लहंगे में लगाएं स्टाइल का तड़का
सब्यसाची के द ड्रमैटिक कलेक्शन से दीपिका पादुकोण का रिसेप्शन वाला ये लुक कमाल का था। फूलों की बेशुमार हाथ कारीगिरी से जड़ा ये लहंगा शादी के बाद होने वाले फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है।
5/11
ब्लैक ड्रेस में तोड़े खूबसूरती के सारे रिकॉर्ड
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के मुंबई वेडिंग रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण ने शिरकत करते हुए सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। क्लासिक ब्लैक गोल्ड लहंगे में दीपिका का लुक देखने लायक था। ग्रीन-ब्लैक लेस स्टोन चोकर उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। देखा जाए तो संगीत के लिहाज से ये ड्रेस आप के लिए एकदम उम्दा है।
6/11
क्रीम-पीच कलेक्शन रिसेप्शन नाईट के लिए परफेक्ट
हाल ही में बॉलीवुड के फेमस डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोंसला के लिए रैंप पर उतरी दीपिका पादुकोण का ये लहंगा आपके रिसेप्शन नाईट के लिए सबसे बेस्ट है। मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आईज किसी को भी आपका दीवाना बना सकती हैं।
7/11
शादी के एक दिन बाद का लुक होगा बहुत खास
शादी के ठीक एक दिन बाद घर में तमाम तरह की रस्में आयोजित होती हैं। जिसमें हर किसी की नजरें केवल नई-नवेली दुल्हन पर ही टिकी होती हैं। ऐसे में सबसे खास और सुन्दर दिखने के लिए आप इस लुक को अपनाएं।
8/11
दुल्हन की दोस्तों के लिए
यदि आप होने वाली दुल्हन की खास दोस्त या उनकी बहन हैं तो ये लुक आपके लिए ही बना है। वाइट सिंपल साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए काफी है।
9/11
खुद को करें महारानी की तरह तैयार
राजपूताना दुल्हन के लिए दीपिका का ये लुक एकदम सटीक है। समय की नजाकत और शादी के बाद होने वाली रस्मों में आप दीपिका की इस साड़ी से फैशन स्टाइल ले सकती हैं। नेक ब्लाउज के साथ महारानी हार और चोकर आपके लुक में कोई कमी नहीं छोड़ेगा।
10/11
सिंपल ही नहीं बल्कि आकर्षक भी
आपको किसी नार्मल फंक्शन या दूर किसी की शादी अटेंड करनी है तो दीपिका पादुकोण के इस लुक को अपनी पसंदीदा लिस्ट में शामिल करें। हैवी सूट के साथ मिनिमल मेकअप और लाइट वेट इयररिंग्स आप पर कमाल के लगेंगे।
11/11
फ्यूज़न आउटफिट्स से संवारें अपना लुक
नई-नई शादी के बाद दोस्तों के साथ पार्टी में जाना हो या फिर घर में छोटा सा कोई फंक्शन अटेंड करना हो, तो आप कुछ इस तरह के स्टाइल से अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं। यही नहीं ये इंडो-वेस्टर्न लुक आपकी कॉकटेल पार्टी के लिए भी कमाल का है।
Source link