lifestyle dipika kakar had design dupatta for her mother in law which she wore on eid and surprised her
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/5
दुपट्टे के जरिए सास ने दीपिका के लिए जाहिर किया था अपना लाड और प्यार

दीपिका कक्कड़ साल 2018 में अपने को-स्टार और बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम की बेगम बनी थीं। इसके बाद से ही वे कई फैमिली पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती देखी जाती हैं। इनके साथ यह ऐक्ट्रेस कई स्वीट पलों की जानकारी भी फैन्स के साथ साझा करती दिख जाती हैं। खासतौर से सास से उन्हें मिलने वाले लाड और प्यार को वह कई बार तस्वीरों में कैद करती हैं। ऐसा ही तब हुआ था, जब दीपिका ने फैमिली के साथ ईद सेलिब्रेट की थी। हालांकि, इस फेस्टिवल को दीपिका के लिए उनकी सास ने एक दुपट्टे के जरिए और खास बना दिया था।
2/5
ईद पर अपने लिए डिजाइन किया दुपट्टा

दीपिका ने ईद के मौके पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि इस बार उन्होंने अपना दुपट्टा खुद डिजाइन और स्टाइल किया है। ब्लैक कलर के दुपट्टे पर गोल्डन बॉर्डर और अन्य काम काफी सुंदर लग रहा था।
3/5
सास के लिए भी बनाया खास दुपट्टा

बाद में सामने आया कि दीपिका ने न सिर्फ अपने लिए बल्कि सास के लिए भी खूबसूरत दुपट्टा बनाया था। उन्होंने अपनी सास को ब्राइट कलर्स का टाई ऐंड डाई दुपट्टा दिया था, जिस पर बांधनी प्रिंट भी था। इस पर दीपिका ने गोल्डन ब्रॉर्डर लगाई थी।
4/5
सास ने ईद पर पहना बहू का दिया दुपट्टा

यूट्यूब के एक विडियो में दीपिका ने बताया था कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अम्मी के लिए दुपट्टा बनाया था। इस दौरान जब ईद पड़ी, तो उन्होंने देखा कि उनका दिया दुपट्टा पहनी हैं। इसे मैच करने के लिए उन्होंने एक पुराना सूट पहना था। दीपिका ने बताया था कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि उनकी सास उन्हें ऐसे सरप्राइज दे देंगी।
5/5
नया सूट होते हुए भी सास ने प्यार जताने के लिए पहना पुराना सूट

दीपिका ने यह भी बताया था कि उनकी सास के पास कई नए सूट रखे थे, लेकिन अपनी बहू के लिए प्यार जताने के लिए उन्होंने वह सूट और दुपट्टा ईद जैसे बड़े मौके पर पहना। वैसे दीपिका अक्सर घर पर डीआईवाय ट्रिक्स पर काम करती रहती हैं। इससे पहले घर पर ही टी-शर्ट पेंट करती भी दिखाई दे चुकी हैं, जिसका विडियो भी उन्होंने शेयर किया था।
Source link