मैहर – नेशनल हाईवे-30 पर स्थित ग्राम पहाड़ी में महाकुंभ के कारण भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति बन गई। मार्ग पर अत्यधिक दबाव को देखते हुए मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी एवं पुलिस स्टाफ द्वारा वाहनों को अस्थायी रूप से रोका गया।यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने वाहनों को कुछ समय के लिए रोकने का निर्णय लिया।
स्थिति सामान्य होने और सड़क पर यातायात का दबाव कम होने के बाद, वाहनों को क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ने दिया जाएगा। प्रशासन यात्रियों से सहयोग की अपील कर रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और यात्रा सुचारू रूप से जारी रह सके।