Thursday, April 25, 2024
HomestatesUttar PradeshFacebook ने वॉयस कॉलिंग के लिए लॉन्च किया नया ऐप CatchUp -...

Facebook ने वॉयस कॉलिंग के लिए लॉन्च किया नया ऐप CatchUp – Facebook launches an audio only calling app catchup ttec

फेसबुक दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक हैं. कंपनी यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए फीचर्स और सर्विसेज ऐड करती रहती है. आपको कंपनी के फेसबुक मैसेंजर के बारे में जरूर जानकारी होगी. इसके जरिए टेक्स्ट और ऑडियो/वीडियो कॉल्स किए जाते हैं. अब कंपनी ने वॉयस कॉलिंग के लिए एक डेडिकेटेड ऐप CatchUp की घोषणा की है.

मैसेंजर की तुलना में CatchUp में जो खास अंतर है, वो ये है कि इसमें यूजर की एवेलिबिटी स्टेटस को देखा जा सकता है. इस ऐप के जरिए आप एक स्टेटस लगा सकते हैं, जिससे कॉलर जान पाएगा कि उस समय आप बिजी हैं या एवेलेबल हैं. कंपनी ने जानकारी इस ऐप को स्टैंडर्ड फोन कॉल्स में जो कमियां हैं (यूजर की उपलब्धता) उसे दूर करने के लिए डेवलप किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इस ऐप के जरिए बेहतर ग्रुप कॉलिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Google Pay में आए नियरबाइ स्टोर्स समेत ये नए फीचर्स

फेसबुक ने ये भी जानकारी दी है कि इस ऐप को पिछले कुछ समय से डेवलप किया जा रहा था, हालांकि अब कंपनी के इंटरनल R&D डिपार्टमेंट ने इसे डेवलप कर लिया है. दुनियाभर में कोरोना की वजह से इमरजेंसी लॉकडाउन होने की वजह से इस ऐप को तेजी से डेवलप किया गया.

फिलहाल इस ऐप को US के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है और इसे एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज दोनों में ही डाउनलोड किया जा सकता है. कंपनी फिलहाल इस ऐप को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रिया के इंतजार में है. अगर इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो इसे दुनियाभर में उपलब्ध कराया जा सकता है. हालांकि, इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS