निवाड़ी जिले के कुंवरपुरा निवासी श्यामा कान्त बबेले की चलती बाईक में हाटी ग्राम में लगी आग, जलकर हुई खाकनिवाड़ी जिले के कुंवरपुरा निवासी श्यामा कान्त बबेले अपनी मोटरसाइकिल से टहरौली जा रहे थे तभी हाटी ग्राम में उनकी मोटरसाइकिल ने अचानक आग पकड़ ली जिसके चलते मोटरसाइकिल कर जल गई और जलकर पूर्ण रूप से खाक हो गई श्यामा कान्त बबेले ने बताया किया है हीरो की मोटरसाइकिल उन्होंने ने तनुष्का एजेंसी निवाड़ी से ली थी जिसका 5 साल का इंश्योरेंस भी है लेकिन अज्ञात कारणों के चलते-चलती गाड़ी में आग लग गई और मोटरसाइकिल पूर्ण रूप से जलकर राख हो गई वही आग लगने के बाद भाग कर श्यामा कांत बबेले ने अपनी जान बचाई है।