आपने सरकारी मुलाजीमो के ट्रांसफर पर बहुत सारे समारोह पार्टियां और कार्यक्रम देखे होंगे, कई दफा लोगो को आंसू बहाते भी देखा होगा लेकिन सूबे के दमोह से ज़रा हटके तशवीरें सामने आई है जहां एक रेंजर के तबादला के बाद गावँ के लोगो ने कुछ अलग अंदाज में विदाई दी। बारात की तरह बैंड बाजे थे तो दफ्तर के बाहर सजा धजा घोड़ा था अंदर विदाई समारोह की औपचारिकता पूरी हुई तो बाहर घोड़े ने बैंड की धुन पर डांस किया गया फिर उसी घोड़े पर रेंजर साहब को सवार कराया गया, गावँ भर में बारात सी निकली और आखिरी पड़ाव उनका बंगला था। ये तशवीरें दमोह जिले के मड़ियादो से सामने आई है हैं यहाँ की फारेस्ट रेंज में पदस्थ रहे रेंजर हृदेश भार्गव का तबादला उज्जैन हो गया है, वन विभाग ने उनका विदाई समारोह रखा था जिसमे विभाग के लोग शामिल थे लेकिन इलाके में लोकप्रिय रेंजर भार्गव के चाहने वाले ग्रामीणों ने ये इंतज़ाम किये और दूल्हे की तरह भार्गव को घोड़े पर सवार कराया गया। दरअसल बीते कुछ सालों में रेंजर ने इलाके में पर्यवारण जागरुकता के साथ लोगो को जंगली जानवरों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया तो क्षेत्र में बच्चो की पढ़ाई लिखाई को लेकर भी लोगो को जागरूक करने के साथ उनकी मदद की लिहाजा भार्गव यहाँ लोकप्रिय अधिकारी हो गए थे। चूंकि सरकार के नियम कानून है लिहाजा लंबे समय तक वो यहां पदस्थ नही रह सकते और जब लोगो को उनके तबादले की खबर लगी तो लोगो को अफसोस तो हुआ लेकिन ग्रामीणों ने उनके विदाई समारोह को यादगार बनाने की ठानी और ये नजारे लोगो के सामने आए।