लोकसभा चुनाव के दौरान मुंजारे दंपत्ति के बीच उपजा पारिवारिक मदभेद खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। राजनीति के कारण मुंजारे दंपत्ति के रिश्तो में दरार इतनी बढ़ गई है कि अब पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपना नाम अपनी पत्नी विधायक अनुंभा मुंजारे के साथ जुडा हुआ भी देखना पंसद नही कर रहे है। यही वजह है कि मंगलवार को कंकर मुंजारे ने बालाघाट शहर के आम्बेडकर चौक में अनुभा मुंजारे के जन्मदिन अवसर पर लगे उस फ्लैक्स को उतरवा दिया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के साथ कंकर मुंजारे की फैमिली की तस्वीर थी। कंकर मुंजारे ने नसीहत देते हुए विधायक अनुभा मुंजारे को बिना सहमति के नाम और फोटो का उपयोग ना करने की हिदायत दे दि हैं।
20 नवंबर को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे का जन्मदिन है, जन्मदिन की तैयारी जोरो पर चल रही है, शहर के चौक चौराहो पर समर्थको व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बैनर-पोस्टर पाटे जा रहे है। जहां अधिकांश बेनर पोस्टरो में विधायक अनुभा मुंजारे और उनके बेटे शांन्तनु मुंजारे के साथ पार्टी कार्यकर्ता व समर्थको की फोटो देखने मिल रही है। लेकिन उनमें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की फोटो गायब है। लेकिन बालाघाट शहर के आम्बेडकर चौक में एक फ्लैक्स ऐसा लगा था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ ली गई मुंजारे परिवार की पुरानी फैमली तस्वीर थी। जिस पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने आपत्ति जताई और मौके पर पहुंचकर उसे तत्काल उतरवा भी दिया। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अब विधायक अनुभा मुंजारे को हिदायत दी है कि अनुभा मुंजारे अपनी मर्यादा में रहे। मेरी बिना अनुमति के अपने कार्यक्रमो के बेनर पोस्टरो में मेरी फोटो व नाम छपवाना बंद करे, यह गैर-जिम्मेंदाराना है। वो अपने नेताओं की फोटो लगवायें। बाईट– कंकर मुंजारे पूर्व सांसद।