पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत मामले का जिन्न अब एक बार फिर से बाहर आ गया है। पूर्व PM की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की मांग किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे सुनील शास्त्री ने की है। सुनील शास्त्री पूर्व PM इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर ग्वालियर में आयोजित संकल्प दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे।ग्वालियर में फूलबाग स्थित मानस भवन में आयोजित पूर्व PM इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर आयोजित संकल्प दिवस समारोह में पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री के सुपुत्र सुनील शास्त्री ने अपने पिता की मृत्यु के रहस्य से पर्दा उठाने की मांग की है।
उनका कहना है कि वह इस बारे में पूर्व PM वी पी सिंह सहित अन्य पूर्व और मौजूदा PM नरेंद्र मोदी से भी मांग कर चुके हैं। लेकिन उनके पत्र और सवाल का जवाब उन्हें अभी तक किसी से नहीं मिल सका है। सुनील शास्त्री का कहना है कि पूरे देश और दुनिया को आखिर पता चलना चाहिए कि लाल बहादुर शास्त्री जी की मृत्यु कैसे हुई थी ? और इस रहस्य पर से जब पर्दा हटेगा तभी स्थिति स्पष्ट होगी। सम्यक अभियान कार्यक्रम में अभियान के संस्थापक देश के विचारक और चिंतक भास्कर रोकड़े भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
बाइट- सुनील शास्त्री, सुपुत्र, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री