उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद पड़े महाकुंभ 2025 में अडानी ग्रुप के द्वारा के द्वारा भी सेवा भाव से सेवा की जा रही है। आपको बता दें कि जहां पूरी दुनिया की आस्था सेवा और संस्कृति मां गंगा में समाहित है और देश दुनिया के लोग इस आस्था की डुबकी में लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं जहां साधु संतो का जमावड़ा लगा हुआ है।
इस बीच गौतम अडानी प्रयागराज पहचकर लोगों को प्रसाद वितरित करते हुए नजर जिसकी तस्वीरें उनके द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट X हैंडल पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि…
अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक! प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं।कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ।माँ गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। 🙏