छतरपुर। अतिथि शिक्षक भर्ती में घोटाले के मामले में 19 शिक्षकों पर मामला दर्ज, राजनगर थाने में राजनगर विकासखंड पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम के त्रिपाठी सहित 19 शिक्षकों पर मामला दर्ज अन्य अज्ञात ,शिकायतकर्ता रविंद्र मिश्रा की शिकायत पर वर्ष सत्र 2018 में फर्जी अतिथि शिक्षकों की हुई थी भर्ती,शिकायत के बाद विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर हुई थी वसूली मामला ठंडे बस्ते में होने से शिकायतकर्ता द्वारा राजनगर न्यायालय में परिवाद किया गया था दायर ,न्यायालय के आदेश के बाद राजनगर थाने में मामला हुआ दर्ज।
बाईट-रविन्द्र मिश्रा-शिकायत कर्ता
बाईट -प्रवेश अहिरवार-विधिक सहायता अधिकारी
बाईट-अगम जैन -एसपी