रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को एक बार फिर कार्यवाही करते हुए रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ सब इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। करौंदी महिला सरपंच के पति से तीन कामों का सीसी जारी करने और मूल्यांकन करने के बदले में 1 लाख 42 हजार की रिश्वत की मांग करी थी जिसकी शिकायत पर आरोपी सब इंजीनियर के रीवा के अमहिया स्थित निजी कार्यालय में कार्यवाही करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।वी ओ 01…….
बुधवार को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने एक बार फिर कार्यवाही करते हुए। रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ सब इंजीनियर अनुराग पांडेय को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रीवा शहर के अमहिया स्थित निजी कार्यालय में गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर ने रायपुर ब्लॉक के करौंदी महिला सरपंच के पति सुशील पटेल से नाली निर्माण सहित अन्य कार्यों का सीसी जारी करने के साथ ही चबूतरे का मूल्यांकन करने के बादले आरोपी ने सरपंच पति से 1 लाख 42 हजार रुपैये के रिश्वत की मांग करी थी। इसकी शिकायत उसने लोकायुक्त पुलिस में की थी जिसके बाद मामले की जांच कराई गई और मामला सही पाए जाने पर बुधवार को पहली किस्त 20 हजार की रिश्वत लेते हुए सब इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि करौदी गांव के सरपंच पति सुशील कुमार पटेल द्वारा पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का सीसी जारी करने सहित मूल्यांकन करने के एवज में महिला सरपंच से एक लाख 42 हजार की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत सरपंच पति ने लोकायुक्त कार्यालय में की थी शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी सब इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। बताया गया है कि तकरीबन 5.5 लाख रुपए के कराये गये निर्माण कार्यों में रिश्वतखोर सब इंजीनियर ने तकरीबन 28 फ़ीसदी कमीशन की मांग की थी।
बाइट:- प्रमेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा