भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच के शेड्यूल को लेकर दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। चौथे टेस्ट मैच के समाप्त होने के बाद दोनों टीमों को अगले मुकाबले के लिए सिर्फ 3 दिन का आराम मिला है।इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के गेंदबाजों को काफी ओवर डालने होते हैं। हर मैच में 4-5 दिन का अंतर होना चाहिए ताकि खिलाड़ी पूरी तरह से रिकवर हो सकें।
“भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी स्टोक्स की बात का समर्थन करते हुए कहा, “खिलाड़ियों के लिए इतने कम समय में रिकवरी करना मुश्किल हो जाता है।
“दोनों कप्तानों की यह टिप्पणी खिलाड़ियों के कार्यभार और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ा रही है, खासकर जब टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों को लगातार लंबे स्पैल डालने पड़ते हैं।