सोने की कीमतों में हाल के दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस साल सोना 50% से अधिक महंगा हो चुका है और इस दौरान इसने 40 से ज्यादा बार अपना ऑल-टाइम हाई लेवल छुआ है।सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पहली बार $4,300 प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गई। यह तेजी मुख्यतः सोने की 14 साल के उच्च स्तर पर पहुंची डिमांड के कारण है।वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने सोने के भविष्य को लेकर बड़ा अनुमान जताया है। उनके मुताबिक, दिसंबर 2026 तक सोने की कीमत $4,900 प्रति औंस के स्तर तक पहुंच सकती है।