Wednesday, July 2, 2025
HomeSocial ViralGoogle Welcomes 2019 By Creating Amazing Doodle Happy New Year 2019 Celebration...

Google Welcomes 2019 By Creating Amazing Doodle Happy New Year 2019 Celebration See Images Videos As | Google Doodle: गूगल ने इस अंदाज में किया नए साल का स्वागत

Google Doodle: गूगल ने इस अंदाज में किया नए साल का स्वागत



दुनियाभर के देशों के साथ-साथ गुगल ने भी नए साल का स्वागत किया है. 31 दिसंबर को न्यू इव मनाने के बाद गूगल अब नए साल का जश्न भी मना रहा है. नए साल के मौके पर गूगल ने अपने डूडल में दो छाटे हाथियों को दिखाया है, जो नए साल का जश्न मना रहे हैं. इनमे से एक हाथी हवा में उछलता हुआ दिखाया गया है तो वहीं दूसरा हाथी भी एन्जॉय करते हुए दिखाया गया है. डूडल में घड़ी भी दिखाई गई है जिसमें 12 बज गए हैं. कुल मिलाकर दोनों हाथी पार्टी के फुल मूड में नजर आ रहे हैं.

इससे पहले न्यू इयर इव के मौके पर बनाए गए डूडल में भी इन्ही दो हाथियों को दिखाया गया था. उस डूडल में दोनोे हाथी नए साल के जश्न की तैयारियां करते हुए नजर आ रहे और 12 बजने का इंतजार कर रहे थे.

google doodleदुनियाभर में ऐसे मनाया गया नए साल का जश्न

घड़ी में 12 बजते ही साल 2018 को अलविदा कह कर दुनियाभर ने दिल खोलकर 2019 का स्वागत किया. नए साल के स्वागत में जमकर आतिशबाजियां की गई. नए साल के जश्न की शुरुआत सबसे पहले न्यूजीलैंड से हुई. फिर इसके बाद एक-एक कर दुनियाभर में नए साल का स्वागत किया गया. अलग-अलग देशों मे अलग- टाइम जोन होने के कारण दुनिया भर में 24 बार न्यू इयर सेलिब्रेट किया जाता है. सिडनी के हार्बर ब्रिज पर नए साल के स्वागत में करीब 12 मिनट तक आतिशबाजी हुई. इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग, नॉर्थ कोरिया, सहित कई जगहों पर जमकर नए साल का जश्न मनाया गया.

भारत में भी नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर मुंबई के गेटवे तक लोगों ने जमकर मस्ती की. नए साल का जश्न मनाने लोग सड़कों पर उतर आए. दिल्ली के कनॉट प्लेस में म्यूजीकल पर्फोमेंस के साथ लोगों ने नए साल का जश्न मनाया. वहीं मुंबई के गेटवे पर भी लोग अपने परिवारों के साथ नए साल का जश्न मनाते दिखे. उधर अमृतसर में लोगों ने गोल्डन टेंपल पहुंचकर नए साल का स्वागत किया. हिमाचल प्रदेश के माल रोड पर भी लोगों ने इकट्ठा होकर नए साल का स्वागत किया.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100