https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 17, 2025
HomestatesChhattisgarhHoli 2023 unique stick dance is performed in chhattisgarh organized with music

Holi 2023 unique stick dance is performed in chhattisgarh organized with music

रिपोर्ट : रामकुमार नायक

महासमुंद. रंगों के पर्व होली की बात ही निराली है. खासकर छत्तीसगढ़ के गांवों मे होली को लेकर कई तरह की परंपरा आज भी देखी जाती है. होली के अवसर पर वर्षों पुरानी डंडा नृत्य परंपरा उन्हीं एक प्राचीन परंपराओं में से एक है. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी होली के दिन पुरुष गाजे-बाजे के साथ डंडा नृत्य करते है. डंडा नृत्य को कुहकी अथवा रहस नृत्य भी कहते है. महासमुंद जिले के ग्राम बिरकोनी में 70 से 75 वर्ष के बुजुर्ग इस परंपरा का आज भी निर्वाह कर रहे है. हालांकि कुछ गिने-चुने बुजुर्ग ही इस में आगे है. सभी कलाकार अपने गांवों में अपनी वैभव को जिंदा रखने वाले कलाकार है और अभी भी इस विधा से जुड़कर छत्तीसगढ़ के संस्कृति को बढ़ा रहे है.

महासमुंद जिले के ग्राम बिरकोनी में परंपरा के अनुसार यहां कई दशकों से होलिका दहन के बाद गांव में डंडा नृत्य करते है. इस गांव में फागुन मास आते ही परम्परागत डंडा नृत्य की गूंज सुनाई देने लगती है. जो होली के दिन तक कृष्ण राधा के लीला मंचन संगम कार्यक्रम के साथ किया जाता है. ग्राम के बालक-बालिकाएं त्योहार के पहले जैसे ही शाम होती है, समूह में एकत्रित हो जाते है और डंडा नृत्य करते है.

बुजुर्गों ने की थी शुरुआत
गांव के बुजुर्गों ने बताया कि जब हम सभी बच्चे थे तभी गांव के बड़े लोगों ने इस परंपरा की शुरुआत की थी. वर्तमान में बच्चों की टोलियां होलिका दहन के पूर्व रामायण मण्डलियों के साथ चौक-चौराहे और घर-घर जाकर कृष्णा तथा राधा वेश-भूषा में नृत्य करते है. इस नृत्य से कृष्ण-राधा होलिका परम्पराओं से जुड़े गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लेते है. आज की पीढ़ी को इस परम्परा से जोडऩे राम मंदिर, दुर्गा मंदिर, शीतला माता मंदिर में श्री कृष्ण लीला मंचन किया जाता है.

Tags: Chhattisgarh news, Mahasamund News


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam