-हर समय ना तो हमारे शरीर में इतनी ताकत होती है कि हम घर की बालकनी या लॉबी में ही चहलकदमी कर सकें और मेट्रो सिटीज के ज्यादातर घरों में इतनी जगह होती ही नहीं है कि आप वहां फिजिकल ऐक्टिविटीज करने के बारे में सोच सकें। लेकिन पाचन सही रखने के लिए तो ऐक्टिव रहना जरूरी है…अब क्या करें?
दो चीजें करेंगी मदद
-कोरोना काल में अगर पाचन कमजोर पड़ा तो संक्रमण को हावी होने में समय नहीं लगेगा। इस स्थिति में जरूरी है कि कुछ ऐसे काम किए जाएं, जो आसान भी हों और प्रभावी भी। तो इनमें पहला काम है हरड़ चूसना और दूसरा काम है वज्रासन में बैठना।
मेगालोब्लास्टिक एनीमिया से बचने के लिए जरूरी है विटमिन-बी 12 का सेवन

अपच और बदहजमी से बचाती है हरण
-अगर आप भी घर में स्पेस की कमी के चलते खुद को फिजिकली ऐक्टिव नहीं रख पा रहे हैं तो हरड़ और वज्रासन आपके पाचन को सही रखने में आपके लिए सहायक रहेंगे।
-आप खाना खाने के बाद हरड़ की एक गोली लेकर उसे टॉफी की तरह चूसते रहें। साथ ही इस दौरान वज्रासन में बैठे रहें। इससे आपके पेट में अतिरिक्त गैस और फैट जमा नहीं होगा। ये दोनों चीजें आपको बदहजमी से बचाएंगी और पाचन को सही रखने में मदद करेंगी।
वज्रासन: खाना खाने के तुरंत बाद कर सकते हैं यह आसन

हरण खाने के फायदे
कहां मिलेगी हरड़?
-हरड़ आपको किसी भी उस मेडिकल स्टोर पर मिल सकती है, जहां आयुर्वेदिक दवाएं मिलती हैं। इसके साथ ही इंडियन फूड स्टोर्स पर भी आपको हरड़ आराम से मिल जाएगी।
-यह स्वाद में किसी हल्की मसालेदार टॉफी की तरह होती है और इसमें हल्का कसैला स्वाद भी होता है। आप इसे चूसकर खाएंगे तो जल्द लाभ होगा यदि दिक्कत हो तो आप इसे फटाफट चबाकर खाएं और फिर एक-दो घूंट पानी पी लें।
गजब जायके के साथ सर्दी-जुकाम से बचाती है हरड़, जीभ को संतुष्टि दे और गैस दूर करे
Source link