हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के भिरानी थाना इलाके में पत्नी के जरिये लाखों रुपये ऐंठने का अजीब वारदात सामने आयी है. मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने यहां एक दंपती को होटल में 7 लाख रुपये के डमी नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. ये पति पत्नी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पति ने अपनी पत्नी की हनुमानगढ़ के युवक के साथ फर्जी शादी करवाकर (Honey Trap) उसे रेप केस (Rape Case) में फंसाने की घिनौनी साजिश रची थी. बाद में ब्लेकमेल कर उससे लाखों रुपये ऐंठने चाहा. लेकिन यह दंपती पकड़ा गया. पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस के अनुसार पकड़े गये पति-पत्नी अनिल और बिन्दु छतीसगढ़ के जांजगीर चम्पा के रहने वाले हैं. अनिल ने योजनाबद्ध तरीके से अपनी पत्नी बिन्दु की फर्जी शादी हनुमानगढ़ जिले के डाबड़ी गांव निवासी नरेश से करवा दी. बाद में छत्तीसगढ़ में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान वह पुलिस को लेकर हनुमानगढ़ पहुंचा और पत्नी की बरादमगी करवाई. पुलिस के सामने बिन्दु ने कह दिया कि वह अपने पति के पास जाना चाहती है. इस पर अनिल अपनी बिन्दु को लेकर वापस छत्तीसगढ़ चला गया.
दस लाख रुपये की मांग की
बाद में वहां से अनिल और बिन्दु ने अलग-अलग नंबरों से नरेश को फोन कर दस लाख रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी. नरेश जब रुपये देने के लिये राजी नहीं हुआ तो दंपती ने नरेश समेत उसके भाई और भाभी के खिलाफ भिरानी थाने में मारपीट और गैंगरेप का मामला दर्ज करवा दिया. उसके बाद फिर से सौदेबाजी करने लगे. इस पर परिवादी पुलिस के पास पहुंचा और उसे पूरी जानकारी दी. उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से अनिल और बिन्दु को रुपये लेने के यहां बुलाया गया. वे भादरा एक होटल में ठहरे थे. यहां आरोपी और परिवादी में मामले के सुलटारे के लिये सात लाख रुपये में समझौता हो गया.
आगे-पीछे असली नोट लगाकर चिल्ड्रन बैंक के नोटों की गड्डियां दी
इस पर पुलिस ने प्लान बनाकर दंपती को रंगे हाथों पकड़ने के लिये परिवादी को चिल्ड्रन बैंक के नोटों की गड्डियों के आगे-पीछे असली नोट लगाकर 14 गड्डियां दी. परिवादी और उसका दोस्त ये गड्डियां लेकर सोमवार रात को होटल पहुंचे. वहां जब दोनों को गड्डियां दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको दबोच लिया. पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ में जुटी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link