नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में जबलपुर-भोपाल हाइवे पर बने एक ढाबे में रविवार की देर रात एक दर्जन नकाबपोश युवकों ने ढाबे में तोडफोड़ कर दी। वहां मौजूद ढाबा संचालक विश्वनाथ लोधी पर बेरहमी से लाठी-डंडे बरसाते हुए जख्मी किया और भाग गए। ढाबे में इस उत्पात को वहां मौजूद जिसने भी देखा वह भी घबराते हुए जान बचाकर भागा। पूरा घटनाक्रम ढाबा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। ढाबा संचालक की सूचना पर पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान कर ली है। आरोपियों को पकड़ने तीन टीम लगाई गई हैं।
बाइट – मधुर पटेरिया(एसडीओपी तेंदूखेड़ा