https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedhow to remove eye brow and upper lip hair at home: लॉकडाउन...

how to remove eye brow and upper lip hair at home: लॉकडाउन के चलते बंद पड़े हैं ब्यूटी पार्लर, तो इन तरीकों से घर पर ही करें आई ब्रो-अपर लिप्स – how to remove upper lip and eye brow hair at home

कोरोना वायरस के चलते इस समय चारों तरफ डर का माहौल बना हुआ है। हर कोई घर से निकलने से पहले दस बार सोच रहा है। ऐसे में महिलाओं की सबसे बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है, उनका ब्यूटी पार्लर न जाना। लेकिन मोहतरमा अब फ़िक्र नहीं, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे-बैठे अपनी आई ब्रो, अपर लिप्स बना सकती हैं।

Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। भारत में इससे निपटने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन से लेकर हर मुमकिन उपाय किए जा रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से आम लोगों को जरूरी समान की किल्लत हो रही है। हालांकि, प्रदेश सरकारों की तरफ से लगातार मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच देश में कोरोना मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है, जबकि 14 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लोगों का अपने घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच, महिलाएं अपने सौंदर्य समस्याओं को लेकर चिंतित हैं कि आखिरकार इस महामारी के चलते वो खुद को कैसे हिट एंड फिट रख सकें। अगर आप भी अपनी बढ़ती आई ब्रो और अप्पर लिप्स को लेकर परेशान हैं तो अब घबराने की कोई जरूरत नहीं, आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे, जिनके चलते आप घर बैठे-बैठे अपनी पति की नजरों में हिट एंड फिट बनी रहेंगी।

आई ब्रो-अपर लिप्स के बाल हटाने केलिए करें ये…

चेहरे पर अनचाहे बाल महिलाओं की खूबसूरती को बिगाड़ने के लिए काफी हैं। वैसे तो बहुत सारे ट्रीटमेंट्स हैं जो आपके चेहरे पर मौजूद बालों को परमानेंट हटा सकते हैं। लेकिन महिलाओं के आई ब्रो और होंठों के ऊपर के बालों की स्थिति कुछ और ही है, लाख जतन के बाद भी ये हर 15 दिन में वापस आ ही जाते हैं। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं अपर लिप्स के बाल हटाने के घरेलू तरीके…

NBT

हल्दी-दूध से बना लेप



अगर आप चाहें तो हल्दी और दूध को एक साथ मिलाकर एक ब्लीच तैयार कर सकती हैं जो आपको अपर लिप्स के बाल हटाने में बहुत मदद करेगा। इसके लिए करना आपको इतना है कि आप सबसे पहले हल्दी पाउडर को दूध के साथ मिलाकर अपर लिप पर लगाएं। इस लेप को ½ घंटा लगा रहने दें। जब लेप सूख जाए तो इसे हाथों से रगड़ते हुए छुड़ाएं और बाद में पानी से साफ कर लें। ऐसा आप रोज करेंगी तो आपको असर नजर आने लगेगा।

दही, बेसन-हल्दी का लेप



अगर आप नैचरली अपर लिप्स के बालों को हटाना चाहती हैं तो यह लेप आपके लिए बेस्ट है। इसके लिए सबसे पहले तो दही, बेसन और हल्दी का लेप तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाएं। हल्के हाथों से इस लेप को त्वचा पर रंगड़ें। लगभग 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर इसे धीरे से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा आप रोज भी कर सकती हैं और हफ्ते में 2-3 बार भी कर सकती हैं।

नींबू और चीनी का लेप



नींबू और चीनी के लेप का इस्तेमाल करके भी आप अपर लिप्स के बालों को घर पर ही आसानी से हटा सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले नींबू को निचोड़कर उसका रस निकालें। इसके बाद आपको इस रस में चीनी मिला कर इसका पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट को अपर लिप्स के बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें और इसके बाद पानी से साफ कर लें। ऐसा आप हर दूसरे दिन करेंगी तो आपको इसका फायदा मिलेगा।

अंडे का सफेद भाग



आप घर में पड़े अंडे के इस्तेमाल से भी अपने अपर लिप्स के बालों को हटा सकती हैं। इसके लिए करें आप सबसे पहले अंडे को उबालें। फिर उसके पीले भाग किसी खाली बोतल की मदद से हटा लें। अब अंडे के सफेद भाग में कॉर्न फ्लोर और चीनी मिलाएं। अच्छे से फेंट कर मिश्रण तैयार कर लें। यह एक चिपचिप (चिपचिपा) पेस्ट बन कर तैयार होगा। इस मिश्रण को अब होंठों के उपर के बालों पर लगाएं। इस मिश्रण को आप 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। फिर किसी कपड़े या फिर वैक्सिंग स्ट्रिप्स की मदद से हल्के हाथ से खींच दें। ऐसा आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।

आई-ब्रो हटाने के लिए…

NBT

सबसे पहली आप अपनी आई ब्रो को पेंसिल से एक शेप में बना लें। इससे आपको आसानी से अंदाज़ा लग जाएगा आपके बाल किस तरफ से अधिक निकले हुए हैं। इसके बाद अपने आर्च को खोजने के लिए अपनी आइरिस के बाहर पेंसिल से एक निशान बनाएं। इसके बाद ब्रश की मदद से एक्स्ट्रा बालों को एक सीध में सेट करें। इतना सब कुछ हो जाएं तो कैंची या चिमटी की मदद से ऊपरी और नीचे बालों को हटाएं। लेकिन एक बात का ध्यान रखें अगर आई ब्रो की शेप पहले से बिगड़ी हुई है, तो इनके साथ ज्यादा छेड़छाड़ न करें।

नींबू सूंघने भर से फील करेंगे पतला, हेल्थ से लेकर ब्यूटी तक जानें बेजोड़ फायदे

  • नींबू सूंघने भर से फील करेंगे पतला, हेल्थ से लेकर ब्यूटी तक जानें बेजोड़ फायदे

    नींबू एक ऐसा सिट्रस फ्रूट है जो कि हेल्थ से लेकर ब्यूटी तक कई तरह से बेहद फायदेमंद है। सुबह गर्म पानी के साथ नींबू पीने के फायदे आप कई बार पढ़ और सुन चुके होंगे। आपकी स्किन अच्छी करने से लेकर इम्यून सिस्टम अच्छा करने तक यह कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। ये तो रही नींबू खाने की बात अब कुछ शोधों में सामने आया है कि नींबू सूंघने से भी फायदा होता है। यहां जानें नींबू क्यों है वंडर फ्रूट…

  • नींबू सूघने के फायदे

    एक शोध में सामने आया है कि कुछ महक और आवाजें ऐसी हैं जिन्हें महसूस करके हम खुद को पतला या तरोताजा महसूस करते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि नींबू की महक सूंघकर जहां लोग खुद को पतला और हल्का महसूस करते हैं।

  • मोजे में डालकर सोएं नींबू

    अगर आपके पैरों में पसीने से बदबू की समस्या हो तो रात में सोते वक्त मोजे के अंदर नींबू डाल लें, इस समस्या से धीरे-धीरे छुटकारा मिल जाएगा।

  • विटमिन सी का बेहतरीन सोर्स

    नींबू विटमिन सी का सबसे अच्छा सोर्स है और यह काफी अच्छा ऐंटीऑक्सिडेंट है। यह आपका इम्यून सिस्टम मजबूत बनाता है। आप आधा नींबू पानी के साथ रोजाना लें तो आपकी विटमिन सी की रोजाना की जरूरत पूरी हो जाएगी। रोजाना नींबू पीने से आपको दिल की बीमारी का खतरा भी नहीं रहेगा।

  • स्किन को बनाए बेहतर

    विटमिन सी आपकी त्वचा को झुर्रियों, रुखेपन और सन डैमेज से बचाता है। नींबू शरीर को डिटॉक्सिफाई करके त्वचा की चमक बनाए रखता है। नींबू पानी को रोजाना पीना शुरू करें आपको फर्क जरूर नजर आएगा।

  • कॉन्स्टिपेशन से राहत

    अगर आपको कॉन्स्टिपेशन है तो सुबह उठकर नींबू-पानी लें। इन सबके अलावा नींबू पेट का पीएच भी ठीक रखता है जिससे सीने में जलन की समस्या भी नहीं होती।

  • सांस की बदबू दूर करे

    अगर आपको सांस की बदबू की समस्या रहती है तो नींबू-पानी इसके लिए भी कारगर है। सुबह उठकर और खाने के बाद नींबू पानी लेना शुरू करें।

Web Title how to remove upper lip and eye brow hair at home(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam