रायपुर। राज्य सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। 2015 बैच आईएएस प्रभात मलिक को चिप्स का नया COO बनाया गया है। जारी आदेश में संचालक संस्थागत वित्त विभाग के संचालक प्रभात मलिक को अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स के एडिश्नल चार्ज से मुक्त किया गया है।
आईएएस केसी देवासेनापति को मौजूदा तमाम प्रभार के साथ-साथ राज्य योजना आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। 2007 बैच के आईएएस सेनापति अभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी छग इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी यानि चिप्स है।
वहीं 2015 बैच के आईएएस डी राहुल वेंकट को राज्य योजना आयोग का पदेन उप सचिव बनाया गया है। राहुल वेंकट अभी उप सचिव योजना अर्थिक एवं संख्यिकी विभाग हैं।