https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

Friday, August 29, 2025
HomeAutomotive*छतरपुर में नशेड़ी युवक ने सांड पर की सवारी, छत्रसाल चौक पर...

*छतरपुर में नशेड़ी युवक ने सांड पर की सवारी, छत्रसाल चौक पर लगा जमावड़ा*

छतरपुर, मध्य प्रदेश: छत्रसाल चौक पर शनिवार को एक अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जब एक नशेड़ी युवक ने एक बड़े सांड पर कूद कर सवारी करना शुरू कर दिया. इस दृश्य को देखकर राहगीर ठिठक गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.युवक ने सांड के कूबड़ को कसकर पकड़ लिया और घोड़े की तरह उसे हांकने लगा. शुरुआत में सांड ने उसे गिराने की कोशिश की, लेकिन युवक के पागलपन को देखकर वह असहाय सा हो गया और छत्रसाल चौक पर उसे इधर-उधर घुमाता रहा.

लोग इस रोचक दृश्य का वीडियो बनाने लगे.

कुछ राहगीर सांड के भड़कने और किसी को चोट पहुंचाने की आशंका से डरे हुए थे और उन्होंने भीड़ को दूर रहने को कहा.युवक ने किसी की नहीं सुनी और मजे से सांड के कूबड़ को पकड़े, उसके शरीर को सहलाते हुए मेला ग्राउंड की ओर चला गया. इस दौरान वह बीच-बीच में हाथ जोड़कर राहगीरों का अभिवादन भी करता रहा और कुछ बुदबुदाता रहा. यह वाकया करीब आधे घंटे तक चलता रहा. स्कूल जाने वाले बच्चे और वाहन चालक भी इस अनोखी सवारी को देखकर मुस्कुराते हुए गुजरते रहे.पवन बिदुआ छतरपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 scatter hitam slot777 slot gacor slot depo 5k