सीहोर जिले के थाना हत्याकांड सामने आया है। जहाँ मां बेटी ने मिलकर बुजुर्ग की रहने से हत्या कर दी। इछावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गऊखेड़ी में यह हत्या की वारदात हुई है। हत्या का कारण रुपए का लेनदेन बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम गऊ खेड़ी के 80 साल के बुजुर्ग रामप्रसाद मेवाड़ा का गांव की ही रहने वाली 65 वर्षीय महिला जमुनाबाई एवं उसकी पुत्री ममताबाई ने रुपए लेनदेन की बात पर धारधार हथियार से की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर इछावर पुलिस ने मौके पर पहुचकर प दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया। मृतक रामप्रसाद के पुत्र नरेश की रिपोर्ट पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृतक का पीएम कराया गया है।