पन्ना जिले को देश दुनिया में बेश कीमती हीरो के लिए जाना जाता है यहां की धरती किसी को भी रंग से राजा बना देती है। बतादे कि पन्ना जिले के किसान अब सब्जी-भाजी की खेती की जगह हीरो की खेती कर रहे हैं जिससे उनकी किस्मत की चमक रही है। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लख रुपए से ऊपर बताई जा रही है किस हीरा पाकर बहुत खुश हैं।
कुछ ऐसा ही मामला आज एक बार फिर देखने को मिला जहाँ एक किसान रातोंरात लखपति बन गया। बतादें की गहरा निवासी किसान ठाकुर प्रसाद यादव जो एक वर्ष से लगातार सरकोहा में निजी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाया था जहा कड़ी मेहनत के बाद आज उसे चमचमाता हुआ हीरा मिला है। जिसका वजन 4 कैरेट 24 सेंट बताया जा रहा है जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा किया है किसान ने बताया कि नीलामी के बाद मिलने वाली रकम से वह अपना और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगा और बिजनेस में उक्त पैसों को लगाएगा।
बाईट :-1 ठाकुर प्रसाद यादव (किसान)