छतरपुर । छतरपुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत गुम/अपहृत हुए बालक बालिकाओं एवं गुम हुए व्यक्तियों की तलाश कर दस्तयाबी की जाकर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया जा रहा है। साथ ही अन्य राज्यों एवं जिलों के व्यक्ति, बालक, बालिकाएं एवं मानसिक विक्षिप्त, घायल जो गुम होकर छतरपुर जिले में मिलते हैं, संबंधित थाना पुलिस से संपर्क कर सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया जा रहा है। बाजार, धार्मिक स्थल सहित अन्य स्थानों से गुम हुए सैकड़ो शिशु, बालक, बालिकाएं एवं अन्य की दस्तयाबी की गई है। दिनांक 1 फरवरी से 28 फरवरी तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।थाना सिविल लाइन पुलिस ने वर्ष 2022 में गुम बालिका को दस्तयाब किया।
थाना प्रकाश बमोरी पुलिस ने वर्ष 2024 में गुम बालिका को दस्तयाब किया।उक्त दोनों बालिका को काउंसलिंग हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष पहुंचाया गया।उक्त थाना सिविल लाइन एवं प्रकाश बमोरी थाने की प्रथक प्रथक कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी प्रकाश बमोरी उप निरीक्षक सुमित सुमन, थाना सिविल लाइन से उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव, प्रधान आरक्षक राजीव मिश्रा वीरेंद्र रोहित महिला प्रधान आरक्षक नीलम एवं थाना प्रकाश बमोरी से प्रधान आरक्षक हल्के प्रसाद, आरक्षक पवन, चंद्रभान, हरपाल, छोटे कुशवाहा, अमर सिंह, दीपक शर्मा महिला आरक्षक नेहा की भूमिका रही।