शाजापुर में शनिवार शाम को राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने शहर के डांसी रोड स्थित एक गोदाम से लगभग 300 बोरियों से अधिक चावल जब्त किया है। अधिकारियों को चावल के अवैध भंडारण की जानकारी मिली थी, जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर गोदाम को खुलवाकर जांच की।गोदाम में कई बोरियों में चावल मिला, साथ ही कुछ चावल खुला हुआ भी रखा था, जिसे जब्त किया गया है। मौके पर राजस्व की टीम और खाद्य विभाग की टीम भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।अधिकारियों ने बताया कि चावल का वजन तोला जा रहा है, इसके बाद ही यह जानकारी सामने आ सकेगी कि कुल कितने क्विंटल चावल का अवैध भंडारण किया गया था।खाद्य आपूर्ति अधिकारी अजय सिंह खराडिया ने बताया कि डांसी रोड स्थित रईस खान के ग्राउंड में सूचना मिली थी, जिस पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोदाम की जांच की गई। जांच में पाया गया कि आगे वरदान बनाने का काम किया जा रहा था, जबकि पीछे गोदाम में चावल भरा हुआ पाया गया। कुछ चावल खुले हुए थे और कुछ चावल बोरियों में भरे हुए थे। प्रथम दृष्टि से देखने में आया कि यह PDS का चावल है, जिस पर जांच की जा रही है।
शाजापुर में खाद्य और राजस्व विभाग की टीम ने गोदाम से लगभग 300 बोरियों से अधिक जब्त किया चावल, PDS का है।
