शाजापुर के नेशनल हाईवे 52 पर मझनिया पेट्रोल पंप के पास एक लोडिंग बोलेरो वाहन पर कुछ लोगों ने पथराव किया, जिससे ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय वाहन खाली लोडिंग करके शाजापुर की ओर आ रहा था।घटना के अनुसार, 10 से 15 लोग नेशनल हाईवे 52 मझनिया जोड़ पर खड़े हुए थे, जिन्होंने वाहन को देखा और पथराव शुरू कर दिया। ड्राइवर ने घटना स्थल पर वाहन नहीं रोकी और सीधे जिला चिकित्सालय पहुंचा, जहां दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।घायल आसिफ ने बताया कि वे खुजनेर से बोलेरो लोडिंग वाहन से शाजापुर की ओर आ रहे थे, तभी मझनिया पेट्रोल पंप के पास हिमाचल ढाबे पर लोडिंग बोलेरो पर पथराव किया गया, जिससे उन्हें और उनके साथी को चोट आई है। उनका उपचार जिला चिकित्सालय शाजापुर में किया जा रहा है। शाजापुर से वह खुजनेर गाड़ी में खाद भरकर लेकर गए थे वह खुजनेर से खाद भरकर शाजापुर की ओर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआमौके पर पहुंचे सुनहरा थाना प्रभारी मामले का लिया जायज़ घायलों से की बात सुनहरा पुलिस कोच्चि जिला चिकित्सालय शाजापुरचौकी प्रभारी डाबी ने बताया कि मझनिया के समीप एक लोडिंग बोलेरो पर पथराव की घटना सामने आई है, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। घायल शाजापुर के ज्योति नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं।