सीधी,जमोड़ी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को एक ढाबे से हिरासत में लिया है, युवक से आईबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसीयां पूछताछ में जुटी है, नागरिक की भाषा समझ में नहीं आ रही , भिन्न भाषा है जिससे यह अभी पता नहीं चल सका कि यहां कैसे यहां पहुंचा है ,डीएसपी सीधी गायत्री तिवारी ने बताया कि युवक की भाषा के कारण पूछताछ में समस्या का सामना करना पड़ा था ,आईबी की पूछताछ में सामने आया कि यह बांग्लादेशी नागरिक है ,अन्य डिटेल के लिए भाषा एक्सपर्ट को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।बाइट=गायत्री तिवारी डीएसपी हेडक्वार्टर सीधी