पाकिस्तान में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस दौरान सबकी नजरें चैंपियांस ट्राफी के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पर है। की आखिर किसे गोल्डन बैट मिलेगा। इस दौड़ में न्यूजीलैंड के ओपनर रचिन रवींद्र और भारत के किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली के बीच टक्कर देखी जा रही है।
वहीं बोलिंग की बात की जाए तो ठीक इसी तरह गोल्डन बॉल को लेकर भी तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। की न्यूजीलैंड के बॉलर मैट हैनरी और भारत के बॉलर मोहम्मद शमी में आमने-सामने टक्कर देखी जा थी हैं।
आंकड़े के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप स्कोरर इस प्रकार से रहे है....
227 रन : बेन डकेट, इंग्लैंड, 226 रन : रचिन रवींद्र, न्यूजीलैंड, 225 रन : जो रूट, इंग्लैंड, 217 रन : विराट कोहली, भारत, 216 रन : इब्रहिम जादरान, अफगानिस्तान इस लिस्ट में 195 रन बनाकर श्रेयस अय्यर छठे स्थान पर बने हुए हैं।
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप विकेट टेकर की बात की जाए तो..
10 विकेट : मैट हैनरी , न्यूजीलैंड 8 विकेट : मोहम्मद शमी, भारत, 7 विकेट : वरुण चक्रवर्ती, भारत, 7 विकेट : मिचेल सेंटनर, न्यूजीलैंड 7 विकेट : बेन द्वारशुइस, ऑस्ट्रेलिया , बेस्ट स्ट्राइक रेट में फिलिप्स आगे टूर्नामेंट में ग्लेन फिलिप्स ने फील्डिंग के अलावा बल्ले से भी अपना जलवा दिखाया है।