
एमटीवी पर टेलीकास्ट होने वाले पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल 4’ में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल हम इस शो की कंटेस्टेंट तमन्ना शर्मा को शो के जजेस मलाइका अरोड़ा, मिलिंद सोमन, डब्बू रत्नानी और सनी लियोनी के सामने डांस परफॉरमेंस देनी थी. शो में डांस करते समय तमन्ना के ब्लाउज का हुक टूट गया था लेकिन फिर भी वो परेशान नहीं हुई और उन्होंने अपना परफॉरमेंस जारी रखा. वहीं उनका ब्लाउज नीचे की ओर खिसकता रहा लेकिन किसी तरह तमन्ना ने अपने हाथों से ब्लाउज को पकडे हुए डांस परफॉरमेंस को पूरा किया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए ओर सभी ने जोरदार तालियां बजाई.
शो की जज मलाइका अरोड़ा खान इस वाकये को देख हैरान थी और उन्होंने बाद में तमन्ना के खूब तारीफ की. मलाइका ने तमन्ना का एक वीडियो भी शेयर किया और उनके जज्बे को सलमान किया.