एशिया कप 2025 के महिला हॉकी फाइनल में भारतीय टीम को चीन के खिलाफ 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है। चीन के हांगझोउ में खेले गए इस मुकाबले में चीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को मात दी और खिताब पर कब्जा जमाया।
इस हार के साथ ही भारतीय टीम के हाथ से सिर्फ खिताब ही नहीं, बल्कि अगले वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका भी निकल गया। अब भारत को वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए क्वालीफायर मैच खेलने होंगे। वहीं, इस जीत के साथ चीन की टीम ने वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश कर लिया है।


