कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया
इंदौर। कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में दिन-रात ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मी वायरलेस सैट पर “हम होंगे कामयाब एक दिन, मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास” गीत सुन कर आश्चर्य में पड़ गए।
दरअसल सैट पर गुंजी यह आवाज इंदौर रेंज के आईजी विवेक शर्मा की थी। बीते कई दिन से लॉकडाउन का पालन कर रहे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए IG विवेक शर्मा ने यह गीत सुनाया। हाथ में सैट लिए पुलिस अफसर और सिपाही जहां तहां इस गीत को सुनते दिखाई दिए। आमतौर पर वायरलेस पर आला अफसरों के निर्देश मिलने के साथ लोकेशन की जानकारी ही ली जाती है। कामयाबी का संदेश देता गीत गाने के लिए आईजी विवेक शर्मा की जमकर तारीफ हो रही है।
अब तक 311 कोरोना मरीज मिले इंदौर में
कोरोना के मामले में इंदौर की स्थिति मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा खराब है। अब तक यहां 311 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 30 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।