धार एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत sdop मोनिका सिंह थाना प्रभारी कैलाश बारिया और साइबर क्राइम की टीम ने छापे मार कार्रवाई की जिसमें गंधवानी के बरिया गावँ में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की एक देसी पिस्तौल एक अध्बनी पिस्टल 8 नाग अवैध 12 बोर की देसी कट्टे एवं हथियार बनाने का सामान फैक्ट्री में जप्त किया साथ ही दो आरोपी सगत सिंह सिकलीगर और सुरजीत सिंह सिकलीगर को गिरफ्तार किया तथा आरोपियों के रिकॉर्ड राजस्थान और बुरहानपुर जिले में भी निकल गए और आरोपियो से पूछताछ अभी जारी है।
Byte sdop मोनिका सिंहमो अन्सार धार mp