रतलाम जिले की जावरा शहर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अवैध रूप से 6 पिस्टल के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, नागदा निवासी इदरीस और इलियास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि इदरीस और इलियास अवैध पिस्तौल देने के लिए शुगर मिल मैदान में सिकंदर और आसिफ से मिलने आए थे, जहां पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि एक-एक पिस्टल आसिफ, सिकंदर और शौकत के पास भी थी, जिन्हें इदरीस और इलियास ने पहले ही तस्करी करके दी थी। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों से भी एक-एक पिस्टल बरामद की है।इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने कुल 6 अवैध पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
चारों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।रतलाम एसपी अमित कुमार ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इदरीस और इलियास पहले भी अवैध हथियार तस्करी के मामलों में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि त्योहार के समय में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने पुलिस टीम के अच्छे काम की प्रशंसा करते हुए ₹10,000 इनाम देने की घोषणा की है।
बाइट:- अमित कुमार (एसपी, रतलाम)