बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बी-टाउन की उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनके सिंपल स्टाइलिंग सेंस के लाखों दीवाने हैं। हसीना अपने बोल्ड सिल्हूट्स से लाइमलाइट बटोरने में अक्सर ही कामयाब रहती है। अदाकारा के पास कपड़ों का शानदार कलेक्शन बताता है कि उनका स्टाइलिंग सेंस क्यों हमेशा इतना कमाल दिखता है। वहीं फैशन के मामले में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी कम स्टाइलिश नहीं हैं। अगर आप मस्तानी के फैन हैं, तो जरूर जानते होंगे कि हसीना किसी भी पार्टी या इवेंट के लिए ग्लमैरस लुक के साथ अपना एलिगेंस बरकरार रखना बखूबी जानती है। ऐसा ही कुछ हमें उनके एक लुक में देखने को मिला था, जिसके सामने शॉर्ट्स पहनी कटरीना के टोन्ड लेग्स भी फीके लगने लगे। (फोटोज साभार- इंडिया टाइम्स, योगेन शाह, BCCL)
Source link