Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsखंडवा पुलिस ने हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी, 4 आरोपी गिरफ्तार; पिस्टल...

खंडवा पुलिस ने हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी, 4 आरोपी गिरफ्तार; पिस्टल बनाने का सामान बरामद

खंडवा, मध्य प्रदेश: खंडवा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन देसी पिस्टल और उन्हें बनाने का भारी मात्रा में सामान जब्त किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने शुक्रवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।

जब्त सामान और गिरफ्तार आरोपी:एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि पदम नगर थाना पुलिस ने आरोपियों से 3 देसी पिस्टल के साथ-साथ पिस्टल बनाने के भारी मात्रा में सामान भी जब्त किया है। जब्त सामान में लोहे की 350 नग बैरल, लोहे के 297 नग शटर नली (कुल 647 नग), 1 बोलेरो वाहन और 3 मोबाइल फोन शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

विक्रम पिता मानसिंह भाटिया, निवासी नेमावर, जिला देवास

रवि पिता सालकराम मंडरा, निवासी बागदा, थाना खातेगांव, जिला देवास

जितेंद्र जोशी पिता दिलीप जोशी, निवासी बागदा, थाना खातेगांव, जिला देवास

नारायण पिता नर्मदा प्रसाद तिवारी, निवासी खातेगांव, जिला देवास

कैसे हुआ खुलासा:

खंडवा एसपी को मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। इस टीम ने शहर के इंदौर रोड स्थित दादाजी कॉलेज के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन को रोका गया। गाड़ी चला रहे जितेंद्र जोशी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहे की देसी पिस्टल बरामद हुई।वाहन की पिछली सीट पर बैठे विक्रम भाटिया की तलाशी में उसके पास से एक और लोहे की देसी पिस्टल और नगदी 8900 रुपये मिले। तीसरे युवक रवि मंडरा की तलाशी लेने पर उसके पास से भी एक देसी पिस्टल बरामद हुई।

इसके बाद, बगैर नंबर वाले बोलेरो वाहन की तलाशी ली गई, तो उसकी पिछली सीट पर चार बोरियों में पिस्टल बनाने का बड़ी संख्या में सामान मिला। इसमें भारी मात्रा में बैरल और चौकोर शटर शामिल थे। पुलिस ने 350 नग लोहे की बैरल और 297 नग लोहे के शटर नली के साथ-साथ बोलेरो वाहन भी जब्त कर लिया।

पूछताछ में सामने आई जानकारी और आगे की कार्रवाई:

आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ये पिस्टल नारायण तिवारी (जो खातेगांव, जिला देवास का रहने वाला है) से तैयार करवाकर, मुड्डासिंह निवासी ग्राम सिगगुर, थाना गोगावा, जिला खरगोन को नई पिस्टलें तैयार करने के लिए देने जा रहे थे। इस जानकारी के आधार पर, लेथ मशीन ऑपरेटर नारायण तिवारी को खातेगांव, जिला देवास से गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पदम नगर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों का रिमांड लेकर अन्य आरोपी मुड्डासिंह की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100