लॉस एंजिल्स: 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक (LA) गेम्स का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार ओलंपिक में शामिल किए गए क्रिकेट के मुकाबले 12 जुलाई 2028 से शुरू होंगे, जबकि स्वर्ण पदक के लिए मेडल मैच 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे.सभी क्रिकेट मैच टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जिससे खेल में और अधिक रोमांच आने की उम्मीद है.
इन सभी मुकाबलों का आयोजन पोंमोना शहर के फेयर ग्राउंड्स स्टेडियम में होगा. यह स्थान लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर है, जहां इन मैचों के लिए एक अस्थायी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.भारतीय समयानुसार, इन ओलंपिक क्रिकेट मैचों का पहला मैच रात 9:30 बजे से शुरू होगा, जिससे भारतीय दर्शकों को भी इसे देखने में आसानी होगी.