जनप्रतिनिधि एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गिनवाते रहे मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियां।
ललितपुर। ललितपुर में आज झांसी एवं ललितपुर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अनुराग शर्मा जी का चिकित्सालय में मीडिया के साथ विजिट था परंतु किसी कारण या काहे की स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की चलते सांसद विजिट से दूरी बना गए या ललितपुर आना सही नहीं समझा वही उनके स्थान पर आए जनप्रतिनिधि अपनी सरकार की उपलब्धियां व मेडिकल कॉलेज की उपलब्धि गिनाते रहे तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम बार-बार स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को अच्छा बताते हुए और सुधार के लिए प्रयासरत हैं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा की मेडिकल कॉलेज आने से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा साथ ही साथ जो भी भ्रष्टाचार या लचर व्यवस्था है उसमें सुधार करने का प्रयास किया जाएगा वहीं मनोहर लाल पंथ राज मंत्री के पुत्र चंद्रशेखर पंथ भी अपनी सरकार की उपलब्धियां बता रहे थे लेकिन पत्रकारों की बार-बार जिद करने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम विजिट के लिए तैयार हुई परंतु विजिट में कि चुनिदा स्थानों पर पहले से ही तैयारी कर ली गई थी साथ ही साथ मरीज के परिजनों को मरीज से दूर रखा गया ताकि सच्चाई सामने ना सके साथ ही साथ ओपीडी में जाना सही नहीं समझा गया क्योंकि वहां पर बहुत से डाक्टर नदारत थे तथा एक जगह तो स्थिति यह थी कि चेंबर के बाहर लगे लगे बोर्ड पर दूसरे का नाम लिखा था जब चेंबर में बैठे चिकित्सक से बात हुई तो वह दूसरे थे तथा उनसे पूछने पर जानकारी मिली कि वह इसी महीने की ज्वाइन हुए हैं तथा नेत्र चिकित्सक का चेंबर भी खाली मिला जानकारी मिलने पर वह ऑपरेशन थिएटर में थे वही विजिट के दौरान एक महिला भी रिश्वत लेती पाई गई जिसका वीडियो बनाकर जब सीएमओ एससीएमएस के पास रखा गया तो उन्होंने उस महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तथा बताया कि ऐसे लोग जो स्वास्थ्य विभाग में दलाली करते हैं या अन्य तरह से चिकित्सालय में दलाली में लिप्त हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग में जो अनियमितताएं हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर करने की बात कही है वही विजिट के दौरान जगह जगह जमीन पर मरीज के परिजन व मरीज बैठे मिले सीडी की पट्टी पर तीमारदारों के परिजन लेटे नजर आए ।
जबकि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री व अन्य प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के बाद भी कोई सुधार नही हुआ है।
विजिट टीम में राजकुमार जैन जिलाध्यक्ष भाजपा,जिलापंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, सांसद कार्यालय प्रभारी दिनेश गोस्वामी,राज्यमंत्री के पुत्र चंद्रशेखर पंथ ,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, सीएमओ,सीएमएस, व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन समेत विभिन्न पार्षद गण मौजूद रहे।