
हाथियों से सतर्क रहने मुनादी करा रहा है. सांकेतिक फोटो.
छतीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली (Mungeli) हाथी (Elephant) के झुंड के आने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.
मुंगेली वनमंडल के डीएफओ कुमार निशांत ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि 12-15 हाथियों का झुंड की कुछ दिनों से अचानकमार टाईगर रिजर्व के जंगल में कोर जोन में होने की जानकारी मिल रही थी, लेकिन आज इन हाथियों का झुंड सुरही बोइरहा पटपरहा गांव के आसपास पहुंचा है, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं. डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि सभी गांव में मुनादी कराई गई है. हाथियों से सतर्क करने के लिए पाम्पलेट चिपकाए गए हैं. साथ ही खुद औऱ वनकर्मी भी ग्रामीणों से मिलकर समझाईश दे रहे हैं कि जब तक हाथी का झुंड जंगल मे सक्रिय है ग्रामीण जंगल में मत जाए औऱ सावधान रहें.
घरों में रखें महुआ
डीएफओ निशांत ने ग्रामीणों से अपील की है कि वो महुआ घरों में रखे. क्योंकि उसके गन्ध से हाथी नुकसान कर सकते हैं. डीएफओ ने कलेक्टर औऱ एसपी को भी पूरे मामले की जानकारी दी है. जिसके बाद खुड़िया चौकी प्रभारी व राजस्व अमले को भी सतर्क किया गया है. जिससे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे औऱ बिना किसी नुकसान करे हाथियों का दल जंगल के रास्ते आगे निकल जाए औऱ यह खतरा टल जाए. क्योंकि इसके पहले भी जो हाथी आये थे वो ओरापानी होते हुए मध्यप्रदेश डिंडौरी की तरफ निकला था. हाथियों की धमक से वनांचल में लोगो की आवाजाही काफी हद तक कम हुई है औऱ लॉकडाउन के दौरान किसी भी हादसे का शिकार होने से बचने के लिए फ़िलहाल ये सावधानी बहुत जरूरी बताई जा रही है.ये भी पढ़ें:
विशाखापट्टनम, रायगढ़ के बाद अब भिलाई स्टील प्लांट में देर रात हादसा, रेल मिल का एक कर्मचरी घायल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मुंगेली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 10:05 AM IST