मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) यूं तो अपने कातिलाना ड्रेसिंग सेंस से हर किसी को मात देती हैं लेकिन कभी-कभार एक्ट्रेस कुछ ऐसा पहन लेती हैं जो दूसरों के सिर दर्द बन जाता है। अपने रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट डांसर के लिए मलाइका ने एक ऐसी ड्रेस पहन ली जिसके बाद ट्रोलर्स ने उनकी तुलना कचरे के डिब्बे से कर दी।
Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

बात चाहें अर्जुन कपूर के साथ डिनर डेट पर जाने की हो या फिर किसी इवेंट की, ‘छैया छैया’ गर्ल यानी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का अंदाज हर बार देखने लायक होता है। एक मॉडल से लेकर फैशन आइकॉन का सफर तय करने वाली मलाइका की पिछली स्टाइल फाइल्स पर एक नजर डालेंगे तो देखेंगे कि स्टाइलिश ड्रेसेस से लेकर क्लासिक बैग, प्रिंटेड लेगिंग से लेकर कैजुअल टी-शर्ट तक उनके पास ऐसा सब कुछ है, जो उन्हें दूसरों से हटकर बनाता है। वह चाहे रेड कार्पेट पर गाउन पहनें, पार्टियों में मिनी ड्रेस या फिर बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियों में मस्ती भरे अंदाज में नजर आएं, वह कभी फैशन को फॉलो करना नहीं छोड़तीं।
यही नहीं, अपने ऑन ड्यूटी लुक्स की तरह मलाइका का ऑफ-ड्यूटी कलेक्शन भी मिडीज़ और स्लिप ड्रेसेस से भरा पड़ा है जिसमें दिलचस्प प्रिंट और सिल्हूट शामिल हैं। वास्तव में, स्टाइलिश कपड़े और रोमांटिक अंदाज के साथ किसी भी ड्रेस को कैरी करना फॉर्मूला केवल उन्हीं के पास ही हैं। लेकिन इतनी बड़ी फैशनिस्टा होने के बाद भी मलाइका कभी-कभार अपने लुक्स से ऐसा खिलवाड़ कर जाती हैं जो उनके लिए तो सिर दर्द बनता ही है बल्कि यह उनके फैंस को भी जरा सा रास नहीं आता। अनुष्का शर्मा को शादी के वक्त अपनी मां से मिले थे ये कीमती गहने, देखिए PHOTOS
साल की शुरूआत में अपने डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के लिए मलाइका एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंची हुई थीं, जहां वह Maneka Harisinghani की डिज़ाइन की हुई PVC fabric की बनी ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं। लेकिन जैसे ही वह इस इवेंट में पहुंचीं हर किसी ने उनकी तुलना कचरे के डिब्बे से कर दी। मलाइका की यह ड्रेस काले रंग के प्लास्टिक बैग का एक हाई फैशन एडिशन प्रतीत होता है। नहीं….नहीं…. हम यह नहीं कह रहे हैं कि मलाइका इस ड्रेस में हसीन नहीं लग रही थीं, लेकिन इस बार मैडम को स्टाइल सेंस उन्हें धोखा दे गया।
मलाइका के ओवरऑल लुक की बात करें तो ब्लैक लेटेक्स फिगर-हगिंग हाई स्लिट केप स्लीव्स गाउन के साथ, स्ट्रैपी हील्स, न्यूड मेकअप, खुले बाल और स्मोकी आईज में वह हर बार की तरह काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं, लेकिन चिकने फैब्रिक की ड्रेस और उस पर लॉन्ग टेल मानों ऐसा लग रहा था जैसे प्लास्टिक बिन बैग पर किसी ने ऊपर से गांठ लगा दी हो। प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग कलीरों छिपी है उनकी पूरी लव स्टोरी, देखिए PHOTOS
क्या है PVC fabric?
PVC fabric एक तरह का चिकना कपड़ा है। इस कपड़े के साथ समस्या यह है कि यह बारीकी से चमकता है और दूर से प्लास्टिक के बीन बैग जैसा नजर आता है। हालांकि, मलाइका की यह पूरी ड्रेस ही पीवीसी फैब्रिक से बनी है। दुख की बात यह है कि, एक चमकदार बनावट के साथ-साथ यह फेब्रिक अधिक भार वाला भी है।
जब भी स्टाइल सेंस की बात आती है तो हम मलाइका के इंस्टाग्राम हैंडल को खंगालने से नहीं कतराते। लेकिन ऐसी ड्रेस में उनको देख हम एक बार फिर सोच में पड़ गए। वैसे आपको मलाइका की यह ड्रेस कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताना न भूलें।
रेकमेंडेड खबरें
भारतीय ऑडियंस ने नाराज रेनी ग्रेसी बोलीं, ‘मेरे पेज से दूर ह.. क्यों गोल्ड लोन के लिए बैंक है पहली पसंद? Kleptomania: रईसजादों को भी चोर बना देता है ये मेनिया WBHRB Recruitment 2020: MO के पद पर बंपर भर्ती, 19 जून से आव.. Xiaomi Mi Selfie Stick Tripod हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्.. खरीदना है रितिक रोशन का ये वाइट हुडी? जेब करनी होगी इतनी ढील.. Hyundai Grand i10 Nios हुई महंगी, जानें नई कीमत तुलसी के साथ दूध पीना हो सकता है खतरनाक, पढ़ें कारण Goa HSSC Result 2020: अगले सप्ताह जारी होगा 12वीं का रिजल्ट,.. लिंग बहुत छोटा और पतला है, साथ ही शीघ्रपतन की भी समस्या है, .. Adv: हेडफोन्स, स्पीकर्स पर मिल रही बड़ी डील गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 76 नए मामले दुष्कर्म मामले में पति और एक अन्य गिरफ्तार फ्यूचर रिटेल, अन्य इकाइयों में हिस्सेदारी बेचने को रिलायंस इ.. सीतापुर में 4 दारोगा फूड पॉइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्..
Source link