बुधवार को छिंदवाड़ा के लालबाग इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां 32 वर्षीय महिला निशा साहू ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस घटना में ढाई साल की छोटी बेटी नम्रता की मौत हो गई,जबकि 10 साल की अमृता गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद निशा साहू ने खुद भी फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।सूचना मिलने पर पति सुमित साहू जब घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था।अनहोनी की आशंका के चलते पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया,जहां महिला और दोनों बच्चियां बेहोशी की हालत में पड़ी मिलीं।तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने नम्रता को मृत घोषित कर दिया,जबकि अमृता का इलाज जारी है।
अमृता के बयान के अनुसार, उसकी मां ने लोहे के तवे से उसके सिर पर हमला किया था,जिससे उसे गंभीर चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के पीछे के कारणों की जांच में जुटी है।नम्रता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि छिंदवाड़ा शहर के वार्ड नं 14 लालबाग इलाके में एक हृदयविदारक घटना घटित हुई है जिसमे एक माँ द्वारा ही अपनी दो बेटियों के साथ बेरहमी से पिटाई की गई है जिससे 2 साल 8 माह की छोटी बेटी की मौत हो गई है एवं 10 वर्षीय बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल है साथ ही माँ ने भी फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है,दोनों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है,फिलहाल घटना के पुख्ता कारणों का पता तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन प्रारंभिक जांच के अनुसार पारिवारिक अंतर्कलह के चलते महिला के द्वारा यह घटना कारित करना प्रतीत हो रही है फिलहाल माँ और बड़ी बेटी का गंभीर स्थिति में उपचार जारी है।
बाइट:-उमेश गोल्हानी(टीआई कोतवाली)विसुअल्स