नई दिल्लीः अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (US Secretary of State Mike Pompeo) और रक्षा सचिव मार्क टी एस्पर (Defence Secretary Mark T Esper) सोमवार (26 अक्टूबर) को नई दिल्ली आएंगे. अमेरिका के दोनों दिग्गज नेता भारत में 2+2 बैठक मंत्री संवाद ( ministerial dialogue) के तीसरे संस्करण के लिए भारत की राजधानी में शिरकत कर रहे हैं.