बैतूल जिला मुख्यालय पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने।
दिल्ली के चुनावी नतीजों को लेकर मंत्री विश्वास सारंग का कहना है की हम तो पहले से ही कहते आ रहे है कि दिल्ली में प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा और डबल इंजन की सरकार की परिभाषा माननीय प्रधान मंत्री ने दी है।वो परिभाषा अब दिल्ली में भी प्रतिपादित होगी और डबल इंजन के माध्यम से अब दिल्ली में विकास और नए कल्याण की राजनीति शुरू होगी और दिल्ली की जनता ने सिद्ध कर दिया ओर ये सुनिश्चित हो गया है की कंफर्टेबल मेजोरिटी से प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में बनेगी।केजरीवाल जी ने जिस प्रकार से झूठ ओर फरेब की राजनीति को अपना कर दिल्ली की जनता को गुमराह किया है।वो अब एक्सपोज हो गए है।ओर जिस प्रकार से वो सोयम अपनी जीत के लिए संघर्ष कर रहे है।
कभी आगे कभी पीछे आखिरी में वो पीछे ही रहेंगे आतिशी चुनाव हार रही है मनीष सिसोदिया चुनाव हार रहे है अरविंद केजरी वाल चुनाव हार रहे है।इससे ज्यादा दिल्ली की जनता ओर क्या संदेश देगी मुझे लगता है कि ये चुनाव केवल एक विधान का चुनाव या उसका परिणाम नहीं है।बल्कि दिल्ली की जनता ने फिर सुनिश्चित ।किया है कि झूठ ओर फरेब की राजनीति अब देश में नहीं चलेगी।