Saturday, December 9, 2023
HomeBreaking NewsMP Election: छिंदवाड़ा में कमल नाथ की जीत हार पर 10 लाख...

MP Election: छिंदवाड़ा में कमल नाथ की जीत हार पर 10 लाख की शर्त, इकरारनामा आया सामने

छिंदवाड़ा, ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव हो चुके हैं। परिणाम 3 दिसंबर को सामने आयेंगे। इस बीच, एक इकरारनामा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट विवेक बंटी साहू से है। वहीं, हैरान करने वाला मामला सामने आया है। छिंदवाड़ा में दो व्यापारियों ने दोनों पार्टियों के नेताओं की हार जीत को लेकर 10 लाख रुपए की शर्त लगाई है।

MP Election: 10 lakh bet on Kamal Nath's victory or defeat in Chhindwara, agreement revealed
MP Election: 10 lakh bet on Kamal Nath’s victory or defeat in Chhindwara, agreement revealed

जो इकरारनामा वायरल हो रहा है उसमें प्रकाश साहू और राम मोहन साहू का नाम लिखा हुआ है बाकायदा इस इकरार नाम पर रसीद भी चस्पा की गई है जिस पर कमलनाथ और बंटी साहू की हार जीत को लेकर जो शर्त लगाई गई है उसका उल्लेख है। बता दें कि छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस से पूर्व सीएम कमलनाथ और बीजेपी से विवेक बंटी साहू ने चुनाव लड़ा है। मतदान समाप्त होने के बाद कांग्रेस से जुड़े ठेकेदार प्रकाश साहू के लेटर पैड पर हार जीत की शर्त का मैटर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा गया है कि यदि चुनाव में कमलनाथ हारते है तो प्रकाश साहू शर्त के मुताबिक 10 लाख रूपए राम मोहन साहू को देंगे। वहीं, विवेक बंटी साहू यदि हारते है तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को एक लाख रुपए 3 दिसंबर को देंगे।

Tesla दान पेटी श्वेता श्रीवास्तव Vedantmay Jeevan Asharamji Bapu श्री हनुमान Register Now Blast Modiji Prime Minister Javier Milei

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS