छिंदवाड़ा, ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव हो चुके हैं। परिणाम 3 दिसंबर को सामने आयेंगे। इस बीच, एक इकरारनामा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट विवेक बंटी साहू से है। वहीं, हैरान करने वाला मामला सामने आया है। छिंदवाड़ा में दो व्यापारियों ने दोनों पार्टियों के नेताओं की हार जीत को लेकर 10 लाख रुपए की शर्त लगाई है।

जो इकरारनामा वायरल हो रहा है उसमें प्रकाश साहू और राम मोहन साहू का नाम लिखा हुआ है बाकायदा इस इकरार नाम पर रसीद भी चस्पा की गई है जिस पर कमलनाथ और बंटी साहू की हार जीत को लेकर जो शर्त लगाई गई है उसका उल्लेख है। बता दें कि छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस से पूर्व सीएम कमलनाथ और बीजेपी से विवेक बंटी साहू ने चुनाव लड़ा है। मतदान समाप्त होने के बाद कांग्रेस से जुड़े ठेकेदार प्रकाश साहू के लेटर पैड पर हार जीत की शर्त का मैटर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा गया है कि यदि चुनाव में कमलनाथ हारते है तो प्रकाश साहू शर्त के मुताबिक 10 लाख रूपए राम मोहन साहू को देंगे। वहीं, विवेक बंटी साहू यदि हारते है तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को एक लाख रुपए 3 दिसंबर को देंगे।
Tesla दान पेटी श्वेता श्रीवास्तव Vedantmay Jeevan Asharamji Bapu श्री हनुमान Register Now Blast Modiji Prime Minister Javier Milei