Saturday, January 25, 2025
HomeBreaking Newsप्रेम प्रसंग में हुई हत्या एसपी ने किया खुलासाकल हुई युवक की...

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या एसपी ने किया खुलासाकल हुई युवक की नृशंस हत्या।

उमरिया – कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरा में दलपत सिंह के खेत में कल 28 वर्षीय युवक का रक्त रंजित अवस्था मे शव पड़े होने की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, इसकी सूचना दलपत सिंह ने ग्राम पंचायत अमड़ी के सरपंच चंदन सिंह को दिया और चंदन सिंह ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस घटना स्थल की तरफ रवाना हुई तो मौके पर युवक की लाश कम्बल में लिपटी हुई और बगल में बोरी पड़ी मिली। शव की शिनाख्त करवाने पर पता चला था कि मृतक ग्राम खैरा निवासी नारायण बैगा पिता फग्गू बैगा उम्र 28 वर्ष है। घटना की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

इस मामले में उमरिया एसपी निवेदिता नायडू खुलासा करते हुए बताई कि कल उमरिया के नजदीक खैरा गांव में एक डेड बॉडी हमको मिली थी जो ग्राम खैरा निवासी नारायण पिता फग्गू बैगा उम्र 28 वर्ष की थी। इसकी हत्या ग्राम अगनहुडी निवासी मोहन सिंह पिता बाबादीन सिंह उम्र 45 वर्ष ने किया है। मृतक की बुरी नजर उसके बेटी पर थी और उसको बार – बार मिलने से मोहन सिंह ने मना किया था लेकिन वह नही माना। 5 जनवरी को भी मोहन सिंह जब मजदूरी करके घर लौटा तो मैडा के पास दोनो को खड़ा देख कर गुस्से में वही पास पड़े लाठी को उठाकर के मारा और जब गिर गया तो उसको उठाकर पटक दिया जिससे उसके सिर में पत्थर लग गए और उसकी मौत हो गई इसके बाद अकेले ही कंधे पर लाद कर लगभग 500 मीटर दूर दलपत सिंह के खेत में फेंक दिया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100