कोरोना लॉकडाउन में भोपाल में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब
भोपाल। कोरोना लॉकडाउन के बीच भोपाल में आज सामाजिक सद्भाव की मिसाल दिखी। एक हिंदू महिला की अर्थी को कंधा देते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग अंतिम संस्कार के लिए लेकर पहुंचे।
कोरोना लॉकडाउन के बीच दिखी गंगा-जमुनी तहजीब का यह नजारा भोपाल के टीला जमालपुरा मोहल्ले का है। यहां एक युवक की पत्नी की किसी अस्वस्थता के कारण सामान्य मौत हो गई। लॉकडाउन के चलते कोई परिजन बाहर से आ नहीं सकते थे तो आसपास के मुस्लिम युवकों ने परिवार की अंतिम यात्रा में मदद की। महिला के दो छोटे बच्चे हैं।
मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना,
— anuragamitabh انوراگ امیتابھ अनुरागअमिताभ (@anuragamitabh) April 15, 2020
हिंदी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा..
लॉक डाउन 2.0 में दिल को छू लेने वाला दृश्य..
जब भोपाल में एक हिन्दू बहन की अर्थी को मुस्लिम भाइयों ने कांधा दिया….@IndiaTVHindi @indiatvnews #CoronavirusOutbreakindia #कोरोना pic.twitter.com/Bpe1H4p3Tt