Tuesday, July 1, 2025
HomeUncategorizednora fatehi: पीज्जा-बर्गर खाकर भी फिट रहती हैं Nora Fatehi, इस आसान...

nora fatehi: पीज्जा-बर्गर खाकर भी फिट रहती हैं Nora Fatehi, इस आसान रूटीन को फॉलो कर आपका भी नहीं बढ़ेगा FAT

नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक कनाडियन डांसर, मॉडल, सिंगर और एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। नोरा का जन्म भले ही कनाडा में हुआ हो लेकिन विश्वभर में उनकी पहचान भारत में आकर हुई है। बिग बॉस में आने के बाद नोरा काफी लोकप्रिय हुई थीं और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। नोरा न सिर्फ अपने डांस और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं बल्कि उनकी पतली कमर और कर्वी फिगर के भी लाखों दीवाने हैं। अभिनेत्री अपनी फिटनेस से भी करोड़ों लोगों को इंस्पायर करती हैं और उनके जैसा फिगर पाने की शायद हर महिला की ख्वाहिश होगी। बहरहाल, इस आर्टिकल में हम आपको नोरा का फिटनेस सीक्रेट और उनके डाइट प्लान के बारे में बताएंगे।

​जिम फ्रीक गर्ल नहीं हैं नोरा

यह जानकर आपको हैरानी होगी कि नोरा फिटनेस गोल को हासिल करने के लिए किसी जिम का सहारा नहीं लेती हैं। जी हां, ये सच है कि वे बॉलीवुड की बाकी दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह जिम में डेली वर्कआउट नहीं करती हैं। न ही नोरा घर पर किसी तरह का हाई इंटेंसिटी वाला वर्कआउट करती हैं। जब उनका मन करता है वे जिम जाती हैं न कि रेगुलर बेसिस पर एक्सरसाइज करती हैं।

​जाह्वनी-सारा की तरह पिलेट्स गर्ल हैं नोरा

न्यूकमर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तरह की नोरा को भी पिलेट्स करना बहुत पसंद हैं। वे जब भी जिम जाती हैं, तो अपने ट्रेनर के साथ पिलेट्स करती हैं। अगर आप भी नोरा की तरह फिट रहना चाहते हैं तो पिलेट्स करें।

पिलेट्स के फायदे

कोर स्ट्रेंथ बढ़ती है

तनाव कम होता

बैक पैन के दर्द में राहत मिलती है

पीरियड में दर्द कम रहता है

एक्सरसाइज पोस्चर में सुधार होता है

बॉडी फिलेक्सिबिलटी और मोबिलिटी में सुधार होता है

​डांस है नोरा का बेस्ट वर्कआउट

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि नोरा फतेही जिम फ्रीक गर्ल नहीं हैं, वे अपनी बॉडी को मेटेंन करने के लिए हर रोज डांस करती हैं। नोरा की लाइफ में शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो, जब वह डांस न करती हों। उनके परफेक्ट फिगर का वर्कआउट डांस है। एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं खुद को डांस करने से नहीं रोक पाती। मेरे वर्कआउट और एक्सरसाइज का फॉर्म डांस है।’

​कर्वी फिगर का राज है बैली डांस

जैसा कि आप अच्छे से जानते ही हैं कि नोरा फतेही एक शानदार बैली डांसर हैं। वह बैली डांस के जरिए दुनियाभर में मशहूर हैं। बैली डांस के जरिए नोरा की बॉडी हमेशा टोन रहती है और उनके मसल्स बहुत फ्लबी रहते हैं। इस डांस से नोरा को लोवर बैक, लेग्स और आर्म को इंप्रूव करने में भी मदद मिलती है। बैली डांस के जरिए बैली फैट भी कम होता है क्योंकि इसमें कमर का मूवमेंट होता है जो वहां अतिरिक्त फैट को जमने नहीं देता।

​कोई डाइट प्लान फॉलो नहीं करतीं नोरा

नोरा फतेही कोई स्पेशल डाइट प्लान फॉलो नहीं करती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान नोरा ने बताया था कि वे अपने आहार में कार्ब्स और डेजर्स को लेती हैं और अपनी डाइट को लेकर स्ट्रिक्ट नहीं हैं। एक्ट्रेस जंक फूड जैसे पीज्जा, पास्ता और बर्गर भी खाना भी खूब पसंद करती हैं, लेकिन हर रोज वे डांस करके अपनी कैलोरी बर्न कर लेती हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100