ग्वालियर जिले की चार पंचायतों के तीन तत्कालीन सरपंच ओर दो सचिवों को जेल भेजने का आदेश..सरपंच, सचिवों ने किया 37 लाख 31हजार रुपए का गबन, सभी का जेल वारंट जारी. .सभी आरोपियों ने निर्माण के नाम पर 37 लाख 31 हजार रुपए निकाले, लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराया…CEO जिला पंचायत विवेक कुमार ने दिए आदेश, जांच में शासकीय धनराशि का गबन करने के लिए दोषी पाए गए आरोपियों को सुनवाई का अवसर भी दिया गया था…आरोपियों ने गबन की गई राशि शासकीय कोष में जमा नहीं कराई,इनके खिलाफ जारी किया जेल वारंट..ये हैं आरोपी…भितरवार- मेहगांव पंचायत के तत्कालीन सरपंच सूर्य प्रकाश जाटव, सचिव लाखन सिंह जाटव, बामरोल के सचिव उत्तम सिंह, मुरार- भवरपुरा पंचायत के सचिव राय सिंह टैगोर,डबरा- समूदन पंचायत की सरपंच कैलाशी देवी…आरोपियों को अंतिम आदेश पारित कर 15 दिवस का समय गबन की गई राशि जमा कराने के लिए दिया गया..