Sunday, December 8, 2024
HomeBreaking Newsपाकिस्तानी टिड्डी दल का हमला, मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में फसल चौपट

पाकिस्तानी टिड्डी दल का हमला, मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में फसल चौपट

10 किमी तक फैलाव है एक दल का, दूसरा 3 किमी तक फैला है

राजस्थान से मंदसौर होते हुए आगे बढ़ा टिड्डी दल

शाजापुर। मंदसौर की तरफ से मंगलवार को शाजापुर जिले में आए टिड्डियों के दो दल ने खेतों में कहर मचा दिया। फसल को चौपट करते हुए यह दल आगे बढ़ रहे हैं।

पाकिस्तान से निकले टिड्डियों के दल ने राजस्थान होते हुए अब मध्यप्रदेश में तबाही मचाना शुरु कर दिया है। मंगलवार को शाजापुर और आगर मालवा जिले में इन्होंने कहर मचाया। करोड़ों, अरबों को तादाद में टिड्डी आईं और खेतों में फसल चौपट करने लगीं। किसान उन्हें भगाने के जतन करते रहे।


बताया जाता है कि राजस्थान से मंदसौर और नीमच जिलों से होते हुए टिड्डियों के दो दल आगे बढ़े हैं। एक दल की लंबाई करीब 10 किमी और फैलाव दो किमी बताया जा रहा है। दूसरा दल इससे छोटा है। रतलाम में भी यह दल पहुंचा था।

आगर मालवा क्षेत्र में टिड्डी दल


टिड्डियों को लेकर राजस्व अमला सतर्क हो गया है। नलखेड़ा, आगर और शाजापुर सहित आसपास के जिलों के पटवारियों को किसानों को इन्हें भगाने के उपाय बताने को कहा गया है।


बता दें कि पाकिस्तान से बड़ी तादाद में टिड्डी दल भारत मे प्रवेश करते हैं। इनको लेकर पाकिस्तानी प्रशासन को पूर्व सूचना देनी होती है, लेकिन इस बार टिड्डियों की सक्रियता की जानकारी समय पर नहीं मिली। आमतौर पर ये दल राजस्थान के कुछ इलाकों तक सीमित रहते हैं, लेकिन कुछ सालों के अंतराल में भारत के कई इलाकों में पहुंच कर तबाही मचाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100